नवरत्न फाउंडेशन जो हर वर्ष “समर्पण” नामक उत्सव के माध्यम से उन अनसंग नायकों को मंच मई को


समर्पण-2025 निःस्वार्थ सेवा और मानवीय मूल्यों का वार्षिक उत्सव, 11 मई को नोएडा में गूंजेगी सेवा, संगीत और संस्कार की अनमोल सरगम


नोएडा (अमन इंडिया) । जब समाज सेवा जीवन का संकल्प बन जाए जब परमार्थ ही किसी संस्था की पहचान बन जाए, तब जन्म लेता है नवरत्न फाउंडेशन जैसा संगठन, जो हर वर्ष “समर्पण” नामक उत्सव के माध्यम से उन अनसंग नायकों को मंच देता है । जो निस्वार्थ सेवा के दीप जलाए जा रहे हैं।

इसी श्रृंखला में “समर्पण-2025”, 23वां नवरत्न वार्षिक उत्सव एवं नवरत्न सम्मान समारोह, 11 मई 2025 (रविवार) को सायं 5:30 बजे, NEA भवन, B-110A, सेक्टर-6, नोएडा में पूरे गौरव और गरिमा के साथ संपन्न होने जा रहा है। यह केवल एक सम्मान समारोह नहीं, बल्कि उन करुणामयी सेवियों की वंदना है, जिन्होंने अपने जीवन को दूसरों के कल्याण के लिए समर्पित कर दिया। वे शिक्षक, समाजसेवी, चिकित्सक, स्वच्छता प्रहरी, या फिर गाँव की किसी अनपढ़ माँ की तरह निस्वार्थ जीवन जीने वाले लोग, जिन्हें मंच भले न मिला हो, लेकिन उनके कर्मों ने उन्हें आकाश बना दिया। इस प्रेरणामयी संध्या को संगीत की सुरमयी लहरियों से सजाएंगे ज़ी टीवी सारेगामापा लिटिल चैंप्स एवं राइजिंग स्टार फेम लोकप्रिय गायक दिवाकर शर्मा, जो दिल्ली-एनसीआर के नवांकुर गायकों के साथ मिलकर आत्मा को छू लेने वाली सांस्कृतिक प्रस्तुति देंगे। इस आयोजन की जानकारी देते हुए नवरत्न फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. अशोक श्रीवास्तव ने कहा समर्पण सिर्फ शब्द नहीं, एक भावना है, वो भावना जो किसी की पीड़ा को अपनी समझ बैठती है। यह आयोजन उन सभी आत्मीयजनों को समर्पित है, जिन्होंने अपने हिस्से की रोशनी समाज को दी। उन्होंने सभी सेवा-प्रेमियों, युवा उत्साही नागरिकों और संवेदनशील जनमानस से आग्रह किया है कि वे इस पावन उत्सव में सहभागी बनें और समाज निर्माण की इस यात्रा में अपनी ऊर्जा जोड़ें। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण यूट्यूब पर भी किया जाएगा।