नोएडा (अमन इंडिया ) । सपा नोएडा महानगर ने सेक्टर 19 स्थित सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष डॉक्टर आश्रय गुप्ता के नेतृत्व में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम संबोधित एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद रामजी लाल सुमन को लगातार जान से मारने की धमकी उनके आवास एवं काफिले पर हमले की घटना सहित उत्तर प्रदेश में पी डी ए समाज के उत्पीड़न की बढ़ रही घटनाओं में उत्तर प्रदेश की व्यवस्था के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की । महानगर अध्यक्ष डॉक्टर आश्रय गुप्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश में दलितों पर हो रही अत्याचारों पर तुरंत रोक लगाई जाए तथा सपा सांसद रामजीलाल सुमन के आवास पर हाल में ही उनके काफिले पर हुए हमले के आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। महानगर महासचिव विकास यादव ने कहा कि हमलावरों के पीछे प्रदेश की वर्तमान सरकार का खुला संरक्षण प्राप्त है इसलिए अभी तक उनके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
प्रदर्शन में मौजूद मुख्य लोगों में महानगर महासचिव विकास यादव, भीष्म यादव, देवेंद्र अवाना ,देवेंद्र गुर्जर ,जगत चौधरी, रेशपाल अवाना, बिलाल बरनी, मोहम्मद नौशाद, मुकेश प्रधान,मनोज गोयल, महकार तंवर, टीटू यादव, मोनू खारी , रणधीर गुर्जर,ठाकुर बबलू चौहान, गौरव कुमार यादव, दिव्यांशु यादव, कालू यादव, अंकुर पहलवान, अमित यादव,लोकेश यादव, राजेश अंबावत, मुफ्ती मुबारक,राहुल यादव,रामवीर यादव, अनुराग यादव , बबली शर्मा ,राम सहेली, अच्छे मियां, अनुराग यादव, ओसामा आलम, शालिनी खारी ,मुन्ना आलम , अनिल पंडित, वीरपाल अवाना, रंजीत, तनवीर, जलीस अल्वी, गुलजार अल्वी,सतबीर गौतम,उदय सिंह, बाबा जयवीर, नितिन रणधीर चौधरी, रामचंद्र गुप्ता, वेद प्रजापति,वाल्मीकि, रवि पर्चा, गौरव सिंघल ,शेखर यादव, संजय यादव,सुमित ,कवित, निसार अहमद, संतोष चौटाला, मयंक कुमार लाल, बाबूलाल बंसल,सौरभ चौहान,गौरव चौधरी ,गौरव यादव ,आलोक वर्मा ,रूबी, खुशबू ,रोहित यादव, साहिल, बिल्लू सैफी, विमला, वीर बहादुर, कैलाश यादव, संतोष यादव,विश्वास आदि मौजूद थे ।