नोएडा (अमन इंडिया ) । फेडरेशन ऑफ नोएडा रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (फोनरवा) ने पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए फोनरवा कार्यालय में हवन का आयोजन किया गया। उपस्थित फोनरवा व आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों ने आतंकवाद के खिलाफ रोष व गुस्सा जताते हुए केंद्र सरकार से मांग कि आतंकवाद के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। ताकि आतंकवाद को खत्म किया जा सकें। आतंकवाद का कोई मजहब नहीं होता, वे सिर्फ भाईचारा व देश को बांटकर कमजोर करने का षड़यंत्र रचते हैं। ऐसे में सभी देशवासियों को एकजुटता दिखाते हुए आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़नी होगी।इस दौरान सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए प्राथनाएं की गई।
इस अवसर पर अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा , महासचिव के के जैन , वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय भाटी , प्रदीप वोहरा, रामपाल भाटी,सुशील कुमार शर्मा, कोशिंदर यादव , हृदेश कुमार गुप्ता, संजीव कुमार भूषण शर्मा, श्रीमती अनीता,भंवर सिंह सोमपाल सिंह , सतीश कंचन , ओ पी राघव , त्रिलोक शर्मा, अमित चौहान,दुर्गेश सिंह, कुलदीप पाल , ओमबीर बंसल, विक्रांत वासोरिया,आर के सिंह , कर्नल प्रवीण सिंह, राजेश सिंह,देवदत्त शर्मा तथा अन्य सदस्य उपस्थित थे।