नोएडा (अमन इंडिया ) । भाजपा नोएडा महानगर जिला कार्यालय सेक्टर 116 में वक्फ सुधार जनजागरण अभियान के निमित्त प्रेस कॉन्फ्रेंस एवं मुस्लिम समाज, गरीब मुस्लिमों, पसमांदा समाज ,मुस्लिम बुद्धीजीवियों तथा मुस्लिम महिलाओं के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बसंत त्यागी प्रदेश मंत्री भाजपा उत्तर प्रदेश तथा जिलाध्यक्ष नोएडा महानगर महेश चौहान उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के संयोजक एवं मंच संचालक युद्धवीर चौहान तथा सह संयोजक चमन अवाना उपस्थित रहे।मुस्लिम समाज को संबोधित करते हुए बसंत त्यागी ने कहा कि वक्फ सुधार मुस्लिम समाज के गरीब, पिछड़े एवं महिलाओं के लाभ के लिए ही है। उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से वक्फ की वास्तविक संपत्ति का लाभ उन्हीं के समाज के लोगों के उत्थान में होगा, उन्होंने बताया कि वक्फ की सम्पतियों से बच्चों के लिए अच्छे स्कूल, अस्पताल इत्यादि जन उपयोगी कार्य भी किए जाने चाहिए जिससे उसका समाज और देश के विकास में भी योगदान हो।
जिलाध्यक्ष महेश चौहान ने मुसलमानों को संबोधित करते हुए कहा कि वक्फ की असीमित शक्तियों पर अंकुश लगने से वक्फ में व्याप्त भ्रष्टाचार भी कम होगा और उसका सही उपयोग मुसलमानों के विकास में हो सकेगा। उन्होंने जनता से इस विषय में जन जागृति फैलाने और मुस्लिम समाज के भ्रष्टाचारी ठेकेदारों से सावधान रहने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इन लोगों से वक्फ की संपत्तियों की बंदरबाट करके सिर्फ अपने कुछ चंद लोगों को लाभ पहुंचाया और पूरे मुसलमान समाज को विकास की मुख्य धारा से दूर रखा जिससे इनका उपयोग वो लोग समय समय पर वोट बैंक के रूप में कर सकें। उन्होंने कहा कि अब देश का सच्चा मुसलमान जाग रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के विकास की मुख्य धारा से जुड़ भी रहा है।
कार्यक्रम में जिला महामंत्री उमेश त्यागी, गणेश जाटव, डिंपल आनंद, प्रज्ञा पाठक ,एहसान खान हसन, सदस्य हज कमेटी सरफराज़ अली,जीनत, वज़ीहा, जियाउर्रहमान, आदिल, नईम खान, फरमान, मोविन, सलमान, अब्दुल, अनीस, ज़ुलखान, हसमुद्दीन, नदीम, अनवर, अशफाक, हारून, भूपेश चौधरी राहुल शर्मा अशोक मिश्रा ,रामनिवास यादव अर्पित मिश्रा शिवांश श्रीवास्तव पंकज झा गौतम शर्मा शशिधर उपाध्याय नीरज चौधरी प्रदीप चौहान, सत्यनारायण महावार दीनबंधु कुमार अमित नागपाल शिवम पाठक कालू पंडित जितेंद्र तोमर पंकज त्रिपाठी प्रवीण कुमार झा सिरोही देवेंद्र सिंह इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।