आतंकवादियों को हमारे भारत देश की ज़मीन में दफन होने का अधिकार नहीं : कुँवर बिलाल बर्नी


नोएडा (अमन इंडिया ) । समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता कुँवर बिलाल बर्नी ने हाल ही में हुए आतंकवादी घटनाओं पर गहरा दुःख जताया है और सरकार से मांग की है कि आतंकवाद को खत्म करने के लिए कड़े कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों को देश की मिट्टी में दफन होने का कोई अधिकार नहीं है और उन्हें मारकर देश के सबसे गंदे गटर में डाला जाना चाहिए।

कुँवर बिलाल बर्नी का कहना है कि आतंकवाद को खत्म करने के लिए सरकार को कड़े कदम उठाने होंगे। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों को बीच चौराहे पर खड़ा करके उन्हें मौत के घाट उतारना चाहिए।

आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाना बहुत जरूरी है। हमें आतंकवाद के खिलाफ लड़ने के लिए एकजुट होकर काम करना होगा और सरकार को भी कड़े कदम उठाने के लिए सदा तैयार रहना होगा।