गौतम बुद्ध नगर (अमन इंडिया ) । भाजपा के संगठन पर्व के अंतर्गत पार्टी के नवनियुक्त गौतमबुद्ध नगर जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा और महानगर जिला अध्यक्ष महेश चौहान से नोएडा कैंप कार्यालय पर सांसद महेश शर्मा ने आत्मीय भेंट कर उन्हें उनके सफल एवं उज्ज्वल कार्यकाल की मिष्टान्न खिलाकर शुभकामनाएं दी।
महेश चौहान को भाजपा नोएडा महानगर के जिलाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ। यह दायित्व आपकी कर्तव्यनिष्ठा, संगठन क्षमता और समर्पण का प्रमाण है। आपके नेतृत्व में पार्टी और अधिक सशक्त होगी तथा नोएडा महानगर में संगठन को नई ऊँचाइयाँ प्राप्त होंगी।
आपके मार्गदर्शन में भाजपा को और अधिक मजबूती मिलेगी तथा समाज और राष्ट्रहित में आप महत्वपूर्ण योगदान देंगे, ऐसी हमारी आशा और विश्वास है। ईश्वर से प्रार्थना है कि आप इसी तरह सेवा और नेतृत्व में अग्रसर रहें और अपनी कुशलता से पार्टी एवं समाज की निरंतर सेवा करें।