महिला दिवस पर फेलिक्स अस्पताल करेंगे स्ट्राइड एंड शाइन वॉकेथॉन और वेलनेस फेस्ट का आयोजन कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक परिधान में फेलिक्स हॉस्पिटल से बायोडायवर्सिटी पार्क तक वॉकेथॉन से होगीमहिलाओं के लिए रैंप वॉक, ज़ुम्बा सेशन, स्वास्थ्य जागरूकता वार्ता, क्विज प्रतियोगिता और मेहंदी कॉर्नर भी होगा ।
नोएडा (अमन इंडिया) । महिलाओं की शक्ति, सुंदरता और सहनशीलता का जश्न मनाने के लिए फेलिक्स अस्पताल की ओर से महिला दिवस पर ‘स्ट्राइड एंड शाइन वॉकेथॉन और वेलनेस फेस्ट’ का आयोजन किया जाएगा।
फेलिक्स अस्पताल के चेयरमैन डॉ. डी.के. गुप्ता का कहना है कि यह खास कार्यक्रम महिलाओं के स्वास्थ्य, सशक्तिकरण और खुशहाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक परिधान में फेलिक्स हॉस्पिटल से बायोडायवर्सिटी पार्क तक वॉकेथॉन से होगी। इसके बाद महिलाओं के लिए कई रोचक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। जिनमें रैंप वॉक, ज़ुम्बा सेशन, स्वास्थ्य जागरूकता वार्ता, क्विज प्रतियोगिता और मेहंदी कॉर्नर शामिल हैं। इस खास मौके पर मशहूर पत्रकार, मोटिवेशनल स्पीकर और डिजिटल क्रिएटर ऋचा अनिरुद्ध मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगी, साथ ही अन्य प्रतिष्ठित हस्तियाँ भी इस आयोजन की शोभा बढ़ाएंगी। महिलाओं की सेहत और संस्कृति को समर्पित इस विशेष वॉकेथॉन में सभी प्रतिभागी पारंपरिक परिधान पहनकर फेलिक्स हॉस्पिटल से बायोडायवर्सिटी पार्क तक कदम बढ़ाएंगे। स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा महिलाओं के स्वास्थ्य, देखभाल और संपूर्ण कल्याण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी साझा की जाएगी। इसका अलावा महिलाओं और बच्चों के लिए एक शानदार रैंप वॉक का आयोजन किया जाएगा, जहां वे आत्मविश्वास और सौंदर्य के साथ अपनी प्रतिभा प्रदर्शित कर सकेंगी। एक्सपर्ट ट्रेनर पूर्णिमा के नेतृत्व में एनर्जी से भरपूर ज़ुम्बा सेशन, जिससे सभी प्रतिभागियों का जोश और उत्साह बढ़ेगा। सभी महिलाओं के लिए निशुल्क मेहंदी, ताकि इस जश्न को और खास बनाया जा सके।हेल्थ क्विज प्रतियोगिता, जिसमें विजेताओं के लिए रोमांचक पुरस्कार होंगे। इस कार्यक्रम में ऋचा अनिरुद्ध के अलावा अन्य प्रेरणादायक हस्तियां भी अपने अनुभव साझा करेंगी। आइए साथ मिलकर महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य और खुशहाली का यह पर्व मनाएं। चलें, दमकें और अपनी अनोखी पहचान का उत्सव मनाएं।