त्यागी समाज ने मनाया होली मिलन समारोह


नोएडा (अमन इंडिया ) । गौतमबुद्ध नगर के त्यागी समाज की अग्रणी संस्था नोएडा त्यागी सभा द्वारा होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।9 मार्च को कार्यक्रम नोएडा सेक्टर 52 के सामुदायिक केंद्र मे आयोजित किया गया ।इस कार्यक्रम में 200 से अधिक परिवारों द्वारा हिस्सा लिया गया, इस दौरान प्रसिद्ध कवियत्री डॉ शुभम त्यागी एवं अलका मिश्रा विचारक कवि नीरज मिश्रा एवं मनोज मनमौजी द्वारा अपने काव्य पाठ से उपस्थित जनमानस का मन मोह लिया।

सभा के अध्यक्ष देवेन्द्र त्यागी द्वारा इस अवसर पर वक्तव्य देते हुए बताया गया कि नोएडा त्यागी सभा अपनी वेवसाइट Noidatyagisabha.com द्वारा समाज को वेदिक संस्कारों से जोड़ने और एतिहासिक चेतना जागृत करने को एक बड़ी उपलब्धि बताया, वही महासचिव मुनेश त्यागी ने कहा कि नोएडा त्यागी सभा समाज हितों के लिए लगातार काम करती रहेगी।।