महाकुंभ गंगाजल वितरण कार्यक्रम का आयोजन गौतम बुद्ध नगर में किया


गौतम बुध नगर (अमन इंडिया) । उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप एवं पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में नोएडा में अमृत गंगाजल वितरण कार्यक्रम का आयोजन फोनरवा कार्यालय सेक्टर-52 नोएडा में किया गया । जिसमें  सांसद गौतमबुद्धनगर श्री महेश शर्मा, डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह , सीएफओ कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर, फोनरवा अध्यक्ष सहित क्षेत्र के सम्भ्रांत एवं गणमान्य व्यक्तियों द्वारा भाग लिया गया।

उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप एवं पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में नोएडा में अमृत गंगाजल वितरण कार्यक्रम का आयोजन फोनरवा कार्यालय सेक्टर-52 नोएडा में किया गया। उक्त कार्यक्रम में सांसद गौतमबुद्धनगर महेश शर्मा, डीसीपी नोएडा, सीएफओ कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर, फोनरवा अध्यक्ष सहित क्षेत्र के सम्भ्रांत एवं गणमान्य व्यक्तियों द्वारा भाग लिया गया। नोएडा के निवासीगण जो किसी कारणवश महाकुंभ में स्नान हेतु प्रयागराज नहीं जा सके। ऐसे व्यक्तियों/निवासीगणों के लिए महाकुंभ से संगम के अमृत गंगाजल कि व्यवस्था की गई है। फायर विभाग गौतमबुद्धनगर के द्वारा फायर टेंडर के माध्यम से करीब 10 हजार लीटर अमृत गंगाजल प्रयागराज कुंभ से लाया गया है।

इस अवसर पर महाकुंभ प्रयागराज से लाया गया अमृत गंगाजल श्रद्धालुओं को वितरित किया गया। कमिश्नरेट पुलिस एवं स्थानीय संगठनों के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अमृत गंगाजल प्राप्त कर अपने-अपने घरों को ले जा रहे है।इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर द्वारा नागरिकों को धन्यवाद दिया गया।