नोएडा (अमन इंडिया ) । महानगर कांग्रेस कमेटी कार्यालय सैक्टर 52 पर मान्यवर कांशीराम की जंयती मनाई गई। महानगर अध्यक्ष मुकेश यादव ने कहा कि मान्यवर कांशीराम दलित, वंचित, शोषित और पिछड़े वर्गों के अधिकारों की प्रखर आवाज थे ।
मान्यवर कांशीराम ने अपने विचारों और सामाजिक आंदोलनों के जरिये सामाजिक न्याय और संवैधानिक मूल्यों को नई ऊंचाई दी। उनके विचार पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष मुकेश यादव, राष्ट्रीय सचिव अल्पसंख्यक लियाकत चौधरी, उपाध्यक्ष दिनेश अवाना, फिरे सिंह नगर, उपाध्यक्ष ललित अवाना, संजय तनेजा, राजकुमार भारती, राजकुमार मोनू, विक्रम चौधरी, सतीश पांचाल, अरुण आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।