नंगली साखपुर गाँव में नॉएडा प्राधिकरण के डीजीएम विजय रावल की बैठक

 ग्रामीणों को मिलेगा खेल मैदान नोवरा  के माध्यम से 6 गाँवों  ने उठाई समस्याएं 

                     डीजीएम विजय रावल ने दिया आश्वासन जल्द सामने आएंगे नतीजे 


नोएडा (अमन इंडिया) । नंगली साखपुर गाँव सेक्टर 134 में नॉएडा प्राधिकरण के डीजीएम  विजय रावल के साथ नॉएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन द्वारा ग्रामीण समस्याओं के ऊपर एक बैठक  आयोजित की गई जिसमें  नगली साखपुर समेत 6 गाँवों की समस्याएं सुनी गई , इस दौरान संस्था के अध्यक्ष  रंजन तोमर द्वारा संवाददाताओं से बात करते हुए जानकारी दी की सीईओ  लोकेश एम् द्वारा 2 गाँवों में खेल सुविधा बनाने हेतु जो सुझाव उनसे मांगे गए थे उनमें नंगली साखपुर एक गाँव था । इस बाबत और ग्रामीण समस्याओं के निस्तारण हेतु यह बैठक आयोजित की गई।  


इस दौरान नज़दीकी कई गाँवों जैसे नंगली नंगला , नंगली बाजिदपुर , रोहिल्लापुर , शाहपुर समेत अन्य गाँवों के  के किसान एवं ग्रामीण उपस्थित रहे जिन्होंने अपने अपने गाँवों की समस्याओं से डीजीएम श्री विजय रावल को अवगत करवाया। जिनमें मुख्यतः जल और सीवर की निकासी से सम्बंधित थी। नंगली साखपुर में सार्वजानिक शौचालय , बस स्टॉप ,नालियों की निकासी , सीवर एवं रोड बनवाने की मांग उठाई गई , नंगली बाजिदपुर , नंगली नंगला से भी सीवर और पानी की निकासी की बात सामने रखी गई , शाहपुर में गलियों पर हो रहे अतिक्रमण एवं रोहिल्लापुर में बरात घर में बदलाव की मांग ग्रामीणों के रखी।  

 रावल ने समस्याओं का निरिक्षण किया और मौके पर ही उनके निस्तारण की बातें अधिकारीयों से की , गाँवों में जल एवं सीवर और रोड की मांगों पर फाइल जल्द से जल्द निस्तारित कर काम शुरू करने की बात श्री रावल ने कही। अन्य कार्यों पर भी जल्द एस्टीमेट बनवाने हेतु मांग रखी गई।  


विधायक श्री तेजपाल नागर ने फ़ोन पर दर्ज करवाई उपस्थिति , सत्र चलने के कारण नहीं हो सके उपस्थित क्षेत्रीय विधायक श्री तेजपाल नागर ने फ़ोन से प्राधिकरण के अधिकारीयों को समस्याओं को जल्द से जल्द  निस्तारित करने के आदेश दिए , विधान सभा सत्र के कारण वह कार्यक्रम में नहीं पहुँच सके।   

इस दौरान संस्था के संरक्षक श्री अजीत सिंह तोमर बजरंगी ,  उपाध्यक्ष श्री अजय चौहान , महासचिव श्री पुनीत राणा समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।  भिन्न गाँवों से    टीकम सिंह चौहान उर्फ़ गुड्डू (समाजसेवी ), प्रमोद चौहान , वेदप्रकाश चौहान , कुंदन चौहान , गिरिराज चौहान ,  , टीकम चौहान , राकेश चौहान , पवन सिंह चौहान आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।