नोएडा प्राधिकरण के फ्लावर शो का सांसद महेश शर्मा ने किया शुभारंभ


 नोएडा प्राधिकरण के चार दिवसीय फ्लावर शो  (बसन्त उत्सव 2025) का सांसद ने किया शुभारंभ


नोएडा (अमन इंडिया ) । नोएडा प्राधिकरण द्वारा आयोजित चार दिवसीय फ्लावर शो (बसन्त उत्सव 2025) का शुभारंभ आज सांसद एवं पूर्व मंत्री डा. महेश शर्मा ने की। इस दौरान नोएडा के सीईओ लोकेश एम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

नोएडा के सेक्टर-33 स्थित शिवालिक पार्क में फ्लावर शो में इस बार की थीम ‘डिमोर फोटिका’ रखी गई है। इस शो में लगभग 100 प्रजातियों के फूलों को प्रदर्शित किया गया है। जिसके लिए करीब ढाई लाख गमले लगाए गए हैं। इस आयोजन का उद्देश्य ना केवल फूलों की सुंदरता को प्रदर्शित करना है, बल्कि पर्यावरण के प्रति जागरूकता भी फैलाना है। इस फ्लावर शो में 10 से अधिक राज्यों के राजकीय पुष्प भी शामिल किए गए हैं। बनारस के काशी विश्वनाथ मंदिर से लेकर महाकुंभ तक के नजारों को पुष्पों के माध्यम से दिखाया गया है। फ्लावर शो के दौरान छात्रों के बीच प्रतियोगिताएं भी आयोजित होंगी। वहीं स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे।

नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ वंदना त्रिपाठी ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण और फ्लोरिकल्चर एसोसिएशन द्वारा 37वां फ्लावर शो आज से 23 फरवरी तक नोएडा में आयोजित रहेगा। यह शो सभी के लिए खुला है, जिसमें कार्यक्रम के सभी चार दिनों में सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक प्रवेश निःशुल्क है। उन्होंने बताया कि फ्लावर शो की इस वर्ष की थीम महाकुंभ से प्रेरित होकर प्रयागराज का त्रिवेणी संगम है। काशी विश्वनाथ मंदिर की 30-35 फुट ऊंची प्रतिकृति मुख्य आकर्षण है।