स्वर्ण पदक जीतकर धर्मपाल यादव ने विश्व पटल पर क्षेत्र एवं देश का बढ़ाया सम्मान: डीपी यादव


 एशियन चैंपियनशिप पावर लिफ्टिंग में सर्फाबाद के धर्मपाल यादव ने जीता स्वर्ण पदक

एशियन चैंपियनशिप पावरलिफ्टिंग में स्वर्ण पदक विजेता को मिला सम्मान

एशियन चैंपियनशिप पावरलिफ्टिंग में स्वर्ण पदक विजेता को डीपी यादव ने किया सम्मानित 


नोएडा (अमन इंडिया) । इजिप्ट देश में आयोजित एशियन चैंपियनशिप पावरलिफ्टिंग में सर्फाबाद, सेक्टर 73, नोएडा के धर्मपाल यादव ने स्वर्ण पदक जीतकर क्षेत्र  एवं प्रदेश ही नहीं बल्कि देश का नाम रोशन किया है।  इस उपलक्ष में स्वर्ण पदक विजेता के सम्मान में सेक्टर 73  स्थित सामुदायिक केंद्र में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।  समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री, सांसद एवं विधायक डीपी यादव रहे।  इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री  डीपी यादव ने कहा कि एशियन चैंपियनशिप पावरलिफ्टिंग में स्वर्ण पदक जीतकर धर्मपाल ने न सिर्फ अपने गांव सर्फाबाद एवं नोएडा का बल्कि अपने प्रदेश एवं देश का नाम विश्व पटल पर रोशन किया है।  होनहार युवा धर्मपाल आज अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा बना है।  मैं सभी युवाओं से उम्मीद करता हूं  कि अपने युवा साथी एवं भाई धर्मपाल एवं सत्या से प्रेरणा लेकर क्षेत्र  एवं देशहित में कुछ कर दिखाने का जज्बा रखें।  उन्होंने कहा कि मुझे अत्यंत खुशी है कि अब तक इस गांव में एक ही धर्मपाल था मगर आज एक नहीं दो दो धर्मपाल इस गांव की पहचान बने हैं। पूर्व मंत्री ने कहा कि धर्मपाल की प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए मैं प्रदेश एवं केंद्र सरकार से सिफारिश करूंगा।  वैसे भी उत्तर प्रदेश एवं भारत सरकार दोनों ही खेल एवं खिलाडियों को बढ़ावा दे रही हैं। आज गांव के प्रत्येक नागरिक का सिर गर्व से उठा है।  इस अवसर पर बदायूं से ब्लॉक प्रमुख विक्रांत यादव ने कहा कि धर्मपाल यादव को मिला सम्मान पूरे क्षेत्र  का सम्मान है। धर्मपाल की इस उपलब्धि पर सभी को गर्व है।  मैं आशा करता हॅं कि अन्य युवा भी धर्मपाल से प्रेरणा लेकर खेलजगत में क्षेत्र  का नाम रोशन करेंगे।  उन्होंने कह कि ऐसे होनहार युवाओं की किसी भी प्रकार की मदद के लिए मैं हर समय उपलब्ध हूं।  यहां स्वर्ण पदक विजेता धर्मपाल यादव ने कहा कि अपनी इस उपलब्धि के लिए मैं अपने कोच एवं बड़े भाई को श्रेय देता हूं।  जिनके कुशल नेतृत्व  एवं जिनसे प्रेरणा लेकर मैं इस मुकाम तक पहुंचा हूं। आगे भी मैं सभी के आाशीर्वाद से प्रयास करता रहूंगा।  इस अवसर पर क्षेत्र के कई गणमान्य लोगों ने पदक विजेता को सम्मानित कर आशीर्वाद दिया।