नवरत्न फाउंडेशन्स का पेट्रोनेट शीत कवच अभियान अब भी जारी


नोएडा (अमन इंडिया) । सर्द मौसम में वंचित स्कूली छात्रों को सुचारू अध्ययन हेतु निर्विवाद रूप से ठंडक से बचाव करने के उद्देश्य से नवरत्न फाउंडेशन्स द्वारा भारत की प्रसिद्ध गैस कंपनी पेट्रोनेट एल एन जी लिमिटेड के सी एस आर के तहत पेट्रोनेट शीत कवच अभियान अभी भी जारी है। 

 निठारी गाँव में स्थित निवेदा विद्या मंदिर मे शिक्षा ग्रहण कर रहे करीब 400 बच्चों को 800 स्वेटर प्रदान किये गये। आज के वितरण कार्यक्रम में विशेष तौर पर पेट्रोनेट के वित्त निदेशक विनोद मिश्रा  एवं सी एस आर प्रबंधक दीपांजन बन्दोंपाध्याय उपस्थित हुए और अपने कर कमलों से स्वेटर्स वितरित किये।

विनोद मिश्रा  ने बच्चों से काफी-घुल मिल कर बात चीत कर उनकी प्रतिभा को सराहा।निवेदा विद्या मंदिर के निदेशक श्री रवि सुबरामनियम ने स्वागत किया और नवरत्न एवं पेट्रोनेट का गर्म यूनिफार्म (स्वेटर्स) के लिये हृदय से आभार प्रकट किया।


नवरत्न अध्यक्ष डॉ. अशोक श्रीवास्तव ने बताया कि अभी उनका यह स्वेटर्स वितरण का अभियान जारी रहेगा। जो कि अब भी करीब 15 स्कूल के आर्थिक रूप से कमजोर एवं वंचित 2000 और बच्चों को शीघ्र ही वितरण किया जाना है।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ऑफिस कोऑर्डिनेटर अजय मिश्रा एवं विद्यालय की शिक्षिकाओं का अहम योगदान रहा।