नोएडा महानगर में जन प्रतिनिधि का काम कर रहा विपक्ष


नोएडा (अमन इंडिया ) । सपा नोएडा महानगर अध्यक्ष डॉक्टर आश्रय गुप्ता ने कहा कि नोएडा महानगर में जो काम हमारे जन प्रतिनिधि को करना चाहिए वह काम  विपक्ष के द्वारा किया जा रहा है। नोएडा के लाखों लोग जो रोज किसी ना किसी काम से मेरठ जाते वह आते हैं, उनको काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। मेरठ से नोएडा आने के क्रम में काफी आगे जाने पर कट मिलता है। जिससे नोएडा के लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। जिस समस्या को सपा नोएडा महानगर अध्यक्ष द्वारा सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी को पत्र के द्वारा अवगत कराया गया। इस पर संज्ञान लेते हुए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन जयराम गडकरी जी को पत्र लिखकर जनता की समस्याओं के जनहित में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर नोएडा के लिए उतारने हेतु सेक्टर 62 के पास या एसजेएम अस्पताल सेक्टर 63 के पास कट देने के लिए आग्रह किया गया है। महानगर अध्यक्ष डॉक्टर आश्रय गुप्ता ने कहा कि आज हमारे नोएडा के गांव की क्या स्थिति है वह किसी से छुपी नहीं है नोएडा के किसी भी गांव में पीने के लिए स्वच्छ पानी उपलब्ध नहीं है। लगभग सभी गांव में नाली व सीवर की समस्या है, नोएडा के लगभग सभी गांव में कूड़े का अंबार है। गांव में पार्कों की स्थिति देयनीय है। और गांव के सड़कों का क्या कहना यह किसी से छुपी नहीं है। नोएडा प्राधिकरण द्वारा गांव के विकास के लिए कुछ भी नहीं किया जा रहा है गांव के विकास में लगने वाले पैसों को प्राधिकरण के अधिकारी व ठेकेदार आपस में बांट रहे हैं। ताजा मामला सदरपुर बारात घर में सामने आया की नोएडा प्राधिकरण के विद्युत विभाग द्वारा बिना कार्य के ही ठेकेदार को 40 लाख रुपया दे दिए गए ,अगर सही से जांच हो ऐसे कितने घोटाले नोएडा प्राधिकरण का सभी लोगों के सामने आ जाएगा। जो पैसा नोएडा के गांव के विकास में लगना चाहिए वह पैसा नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी व ठेकेदार खा जा रहे हैं तो गांव का विकास कहां से होगा???? आजकल हमारे जनप्रतिनिधि नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के पीछे-पीछे घूम कर नोएडा प्राधिकरण  द्वारा किए गए कार्यों को अपना बताकर उद्घाटन करने का काम कर रहे हैं। मैं मीडिया के माध्यम से अपने जनप्रतिनिधि से पूछना चाहता हूं कि आपने नोएडा प्राधिकरण के भ्रष्टाचार के विरुद्ध कितनी बार आवाज उठाया है। हमारे जनप्रतिनिधि नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के पीछे घूमने के अलावा और कोई काम नहीं कर रहे हैं वह बताएं कि अपने विधायक निधि से वह सांसद निधि से नोएडा के गांव के विकास के लिए कौन सा काम किया है। हमारे जनप्रतिनिधि नोएडा प्राधिकरण पर नोएडा के गांव के विकास के लिए क्यों दबाव नहीं बनाते हैं क्या इसीलिए नोएडा के लोगों ने चुनकर उनको भेजा है कि आप नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के पीछे घूम घूम कर अपना वह अपने लोगों का सिर्फ काम करवाने का काम करें। आप नोएडा प्राधिकरण द्वारा किए जा रहे इतने बड़े भ्रष्टाचार पर बोलने के लिए क्यों तैयार नहीं है। मैं नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी से यह मांग करता हूं की नोएडा प्राधिकरण में लगातार हो रहे भ्रष्टाचार पर उचित जांच करवा कर दोषी अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की कृपा करें नहीं तो समाजवादी पार्टी आंदोलन करने के लिए विवश हो जाएगी। आज नोएडा प्राधिकरण में आम लोगों को अपना काम करवाने के लिए सालों चक्कर लगाने पड़ते हैं ऐसा क्यों है बिना भ्रष्टाचार के नोएडा प्राधिकरण में आम लोगों कोई काम होना संभव ही नही है। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा नोएडा प्राधिकरण में जाने पर अच्छा व्यवहार नहीं किया जाता है उनको अधिकारियों से मिलने के लिए घंटे बिठाया जाता है। और किसी भी काम को करवाने के लिए लोगों को सालों चक्कर लगाने पड़ते हैं उनकी कोई जवाब देही तय करने वाला कोई नहीं है। इसके लिए हमारे जनप्रतिनिधि आवाज क्यों नहीं उठाते हैं।