नोएडा (अमन इंडिया ) । नोएडा के शिवालिक पार्क / हेलीपैड ग्राउण्ड सैक्टर 33 A में चल रहे चार दिवसीय 37 वे वार्षिक नोएडा पुष्प प्रदर्शनी 2025 के तीसरे दिन निम्न कार्यक्रम आयोजित किए गए ।
1 बागवानी परिचय
2 विभिन्न शेरनियों में चयनित विजेताओं को पुरस्कार वितरण
3 भारतीय शास्त्रीय एवं लोक नृत्य
4 पुष्प प्रदर्शनी मे आये आगंतुकों द्वारा भी गीत प्रस्तुति।
प्रारंभ हुए इस पुष्प प्रदर्शनी में 1 लाख से ज्यादा अगंतुको ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई गई है। विभिन्न स्टॉल जैसे खाने-पीने की दुकान ,पेड़ पौधों की दुकान , बच्चों के खेलने हेतु खिलौने की दुकानो से खरीदारी की गई तथा बच्चों द्वारा किड्स जोन में लगे झूलों का लुफ्त उठाया गया ।
पुष्प प्रदर्शनी में विभिन्न प्रजातियों के फूलों द्वारा तैयार किए गए काशी विश्वनाथ मंदिर , कलश शंख चक्र , कैप्सिकम घर , एवं कप केतली, हंस, मिकी माउस आम पुष्प प्रदर्शनी के मुख्य आकर्षण केंद्र बने हुए हैं।