विधायक पंकज सिंह द्वारा अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय खत्री की उपस्थिति में सैक्टर-82 स्थित बारात घर का लोकार्पण किया


नोएडा (अमन इंडिया) । विधायक  पंकज सिंह द्वारा अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी  संजय खत्री की उपस्थिति में सैक्टर-82 स्थित बारात घर का लोकार्पण किया गया। इसके साथ ही विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया ।

लोकार्पण किए गए कार्य:

- सैक्टर-82 पुलिस चौकी से पॉकेट-7 तक आरसीसी बॉक्स ड्रेन का सुदृढ़ीकरण व कवरिंग।  

- सैक्टर-93 व 82 तथा 92 व 93A क्रॉसिंग पर बिटुमिन मैस्टिक कार्य।  

- विवेक विहार व केन्द्रीय विहार (सैक्टर-82) में कच्ची पटरियों पर सीसी पेवर ब्लॉक व नाली ऊँचीकरण कार्य।  

- सैक्टर-82 बस टर्मिनल से पुलिस चौकी तक नाला सुदृढ़ीकरण व कवरिंग।  

- सैक्टर-82 (एलआईजी, उद्योग विहार, पॉकेट 7, पॉकेट-12, ईडब्ल्यूएस) में इंटरलॉकिंग टाइल्स, बाउंड्रीवॉल ऊँचा करने व दिशा सूचक बोर्ड लगाने का कार्य।  

- पॉकेट-12 (सैक्टर-82) के सामने स्थित वाणिज्यिक भूखंड की बाउंड्रीवॉल का कार्य।  

- सैक्टर-82 स्थित स्वर्णिम विहार में बाउंड्रीवॉल व दिशा सूचक बोर्ड का निर्माण किया ।