इस्कॉन मन्दिर ने नोएडावासियों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं


नोएडा (अमन इंडिया ) ।  नोएडावासियों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं। सभी की सूचनार्थ नववर्ष आगमन के उपलक्ष्य में, नववर्ष की पूर्व सन्ध्या 31 दिसम्बर 2024 को सांय 4 बजे से रात्रि 9 बजे तक विशेष कीर्तन का आयोजन किया गया । 01 जनवरी 2025 को भगवान का प्रथम मंगल दर्शन प्रातः 4:30 बजे होगा एवं विशेष शृंगार दर्शन प्रातः 7:30 बजे तक हुआ । इस अवसर पर भगवान को विशेष नई पोशाक पहनाई जाएगी। भगवान के दर्शन पूरे दिन भर रात्रि 9 बजे तक खुले रहेंगे ताकि सभी श्रद्धालु सुविधापूर्वक भगवान के दर्शन कर सकें एवं नववर्ष पर उनका आशीर्वाद प्राप्त कर सकें। प्रातः 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक अखण्ड कीर्तन एवं अनवरत प्रसादम वितरण होता रहेगा। इस वर्ष 50000 दर्शनार्थियों के आने की आशा है। इसके लिए मन्दिर प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां की जा रही हैं। मन्दिर को भव्य ढंग से फूलों एवं रंग बिरंगी लाइटों से सजाया जा रहा है। श्रद्धालुओं को सुविधापूर्वक दर्शन कराने के लिए विशेष पंडाल लगाया जा रहा है। इस अवसर पर इस्कॉन का विश्व प्रसिद्ध गोविन्दा रेस्तरां 31 दिसम्बर 2024 को दोपहर 3 बजे से रात्रि 9 बजे तक एवं नववर्ष के दिन 01 जनवरी 2025 को प्रातः 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक भगवान को अर्पित विशेष व्यंजन प्रस्तुत करे। दर्शनार्थी इन व्यंजनों का लाभ ले सकेंगे। भक्तों के आध्यात्मिक मनोरंजन के लिए 01 जनवरी 2025 को सांयकाल 6 बजे से सांय 10 बजे तक विशेष हरे कृष्ण रॉक शो का आयोजन किया गया ।