नोएडा / दिल्ली (अमन इंडिया ) । उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी के पूर्व सदस्य कांग्रेसी नेता सतेन्द्र शर्मा ने काँग्रेस पार्टी के निर्देशानुसार एव अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय सचिव गोकलपुर विधानसभा के ऑबजर्वर लियाक़त चोधरी दोनो नेता ने गोकुलपुर विधानसभा से काँग्रेस प्रत्याशी ईष्वर सिंह बागड़ी के साथ गंगा बिहार में ड़ोर टू डोर जनसम्पर्क कर कांग्रेस पार्टी के समर्थन में वोट की अपील की सतेन्द्र शर्मा ने बताया है कि दिल्ली में काँग्रेस मजबूती से चुनाव लड़ रही है दिल्ली की मुख्यमंत्री स्वर्गीय शीला दीक्षित जी के कामो को जनता याद कर रही है केजरीवाल ने दिल्ली को बदहाल कर दिया है कोई काम जनता के हित मे नही किया है,अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय सचिव लियाक़त चौधरी ने कहा है कि जनता से झूठे वादे केजरीवाल सरकार ने किए है जनता माफ नही करेंगी अबकी बार दिल्ली की जनता ने कांग्रेस के साथ चलने का वादा किया है,इस अवसर पर बॉबी पंचाल,देवदत्त शर्मा,रवि तिवारी,अली हसन,गमन बागड़ी,रोहित सहित सैकड़ों रहे ।
नोएडा के कांग्रेसियों नेता ने दिल्ली प्रचार में जुटे