सांसद प्रियंका गांधी का जन्मदिन नारी निकेतन की बेघर एवं बेसहारा महिलाओं के बीच केक काटकर और भोजन कराया









नोएडा (अमन इंडिया) । सांसद  प्रियंका गांधी का जन्मदिन नारी निकेतन की बेघर  एवं बेसहारा महिलाओं के बीच केक काटकर और भोजन करा कर मनाया । साथ ही सेक्टर 17 नोएडा की झुग्गियों में महिलाओं को कंबल वितरण किया । सभी को प्रियंका जी से  समाज के शोषित वंचित समाज की सेवा करने की प्रेरणा मिलती है । 

महिलाओं के प्रति उनकी विशेष प्रतिबद्धता है जो अपने सामाजिक जीवन का एक महत्वपूर्ण आधार है । प्रियंका जी भारत के करोड़ों लोगों के लिए उम्मीद की किरण हैं ।

उनके जन्मदिन पर उन्हें ढेरों शुभकामनाएँ । कार्यक्रम सोशल मीडिया इंचार्ज पंखुड़ी पाठक, प्रवक्ता अनिल यादव, स्टेट कॉर्डिनेटर सोशल मीडिया पवन शर्मा, वरिष्ठ नेता रोहित सपरा, पीसीसी ऊषा देवी, उदयवीर यादव, अमित यादव, रमेश यादव सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।