के के जैन पैनल ने ठोंकी ताल लगातार चौथी बार जीत का दावा
फेडरेशन ऑफ़ आरडब्ल्यूए सेक्टर-34 चुनाव 2025 में के के जैन पैनल ने भरा नामांकन
नोएडा (अमन इंडिया) ।
फेडरेशन ऑफ़ आरडब्ल्यूए सेक्टर-34 चुनाव 2025 के चुनावों का बिगुल बज चुका है। बुधवार को नामांकन के दिन सेक्टर-34 स्थित आरडब्लूए कार्यालय सामुदायिक केंद्र में के के जैन और धर्मेन्द्र शर्मा पैनल के सभी प्रत्याशियों ने पर्चे भर दिए। फेडरेशन ऑफ़ आरडब्ल्यूए सेक्टर-34 में कुल 14 आरडब्ल्यूए फेडरेशन की सदस्य है
केके जैन और धर्मेन्द्र शर्मा ने चौथी बार फेडरेशन ऑफ़ आरडब्ल्यूए सेक्टर-34 अध्यक्ष और महासचिव पद के लिए अपना नामांकन भर चुके हैं। इनके साथ अन्य पदाधिकारियों ने भी अपना नामांकन भर दिया है। चुनाव में जीत को लेकर पूरा पैनल पूरी तरह से आश्वस्त दिखाई दे रहे हैं। केके जैन और धर्मेंद्र शर्मा का कहना है कि हमारा पूरा पैनल एकतरफा जीत दर्ज करेगा। पूर्व के कार्यकाल में किए गए सेक्टर के विकास के कार्य ही हमारी जीत का रास्ता खोलेंगे।
के के जैन एवं धर्मेन्द्र शर्मा पैनल से ये हैं प्रत्याशी अध्यक्ष : के के जैन ,महासचिव : धर्मेन्द्र शर्मा ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष : राजेश कुमार राय ,उपाध्यक्ष : कुलदीप मुंशी ,कोषाध्यक्ष : एम सी भारद्वाज है ।