नई दिल्ली (अमन इंडिया ) । तरुण मित्र परिषद् द्वारा आईटीओ दिल्ली स्थित प्यारेलाल भवन मे आयोजित वार्षिक समारोह मे साधनहीन बच्चों को शिक्षण सामग्री और छात्र वृत्ति प्रदान की गई। मुख्य अतिथि धानुका एग्रीटेक लि. के एम.डी. महेन्द्र कुमार धानुका ने परिषद द्वारा गत 49 वर्षों से किए जा रहे सामाजिक कार्यों की प्रशंसा की। परिषद के अध्यक्ष बीजेपी नेता निगम पार्षद मनोज कुमार जैन ने केंद्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री हर्ष मल्होत्रा का संदेश ^ पढ़ेगा भारत बढ़ेगा भारत ^ साझा किया। इस अवसर पर 49वीं वार्षिक स्मारिका का विमोचन भी किया गया। प्रतिष्ठित समाजसेवी विक्रम सेठी द्वारा अपने किराए खर्चे पर नोएडा के विद्यार्थियों को लाकर पाठ्य सामग्री और छात्र वृत्ति दिलाई। महासचिव अशोक जैन ने बताया कि विभिन्न स्कूलों के 400 से अधिक साधनहीन छात्र-छात्राओं को जीवन पब्लिशिंग हाउस द्वारा जे.पी.एच. की सहायक पाठ्य पुस्तकें, धर्मपाल सत्यपाल चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से रजिस्टर व कापियां, पूजा-प्रियंका व सुधा गुप्ता परिवार की ओर से मिठाइयां वितरित की गईं। मनोरंजन हेतु अंतरराष्ट्रीय प्रसिद्ध जादूगर राज कुमार द्वारा मैजिक शो प्रदर्शित किया गया। समारोह मे ज्योतिषाचार्य मोती मेहता, अभय जैन, उपाध्यक्ष अशोक कुमार जैन, संगठन सचिव राकेश जैन आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे। विक्रम सेठी ने बताया हमारी टीम प्रतिवर्ष असहाय गरीब बच्चों को शिक्षण सामग्री और छात्र वृत्ति दिलाने का कार्य करती रही है।