नोएडा / एनसीआर (अमन इंडिया ) । दिल्ली-नोएडा में रहने वाले लोगों के लिए डीएनडी टोल कि बड़ी खबर । सुप्रीम कोर्ट ने लोगों को राहत देते हुए डीएनडी फ्लाईवे पर टोल की वसूली को बंद रखने के हाईकोर्ट के आदेश को सही ठहराते हुए बरकरार रखा है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 2016 में डीएनडी को टोल फ्री करने का आदेश दिया था।
इस खबर से पूरे नोएडा निवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई। उपस्थित फोनरवा के सदस्यों ने इस सुप्रीम कोर्ट में इस केस को लड़ने वाली वकील श्रीमती दीक्षा राय गोस्वामी और एटिका सिंह का स्वागत किया और सभी ने आपस में मिठाई बाटकर खुशी जाहिर की।
इस अवसरअध्यक्ष योगेंद्र शर्मा , महासचिव के के जैन , कोषाध्यक्ष पवन यादव , अशोक कुमार मिश्रा , देवेंद्र सिंह, प्रदीप वोहरा ,उमाशंकर शर्मा , संजय चौहान , लाटसाहब लोहिया , सोमपाल सिंह , अंजना भागी आदि उपस्थित थे।