रोटरी क्लब द्वारा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दान स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने की पहल
नोएडा (अमन इंडिया ) । सेक्टर-27 स्थित होटल फॉर्च्यून इन में शनिवार को रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली ओखला सिटी के तत्वाधान में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दान किए गए। इस पहल का उद्देश्य ज़रूरतमंद मरीजों को जीवनदायिनी ऑक्सीजन उपकरण उपलब्ध कराकर चिकित्सा सेवाओं को सुदृढ़ बनाना है। रोटरी क्लब के सदस्य रोटेरियन सीए संभव और शैलजा मेहरा द्वारा इन कंसंट्रेटरों का दान किया गया। जिनके माध्यम से कोविड-19 और अन्य श्वसन रोगों से पीड़ित मरीजों को आवश्यक चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। इस कार्यक्रम में फेलिक्स ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स की मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. रश्मि गुप्ता एवं डॉ डी के गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। अपने संबोधन में डॉ. गुप्ता ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा समाज का आधार है, और इसे हर व्यक्ति तक पहुंचाने की जिम्मेदारी हम सभी की है। रोटरी क्लब का यह प्रयास स्वास्थ्य क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण सकारात्मक कदम है। फेलिक्स ग्रुप हमेशा समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए तत्पर रहा है, और कोविड-19 के दौरान भी इस दिशा में कई जनहितकारी प्रयास किए हैं।” उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बढ़ाने और जरूरतमंदों को चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराने के ऐसे आयोजनों की महत्ता पर जोर दिया।
डॉ डी के गुप्ता रोटरी क्लब के अन्य स्वास्थ्य संबंधी प्रॉजेक्ट जैसे ब्रेस्ट एवं सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग एवं वैक्सिनेशन के प्रोजेक्टों में भी सहयोग देने का भरोसा दिया। रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली के सदस्य सीए संभव ने कहा कि रोटरी क्लब समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभाता रहा है। कोविड-19 के दौरान ऑक्सीजन की कमी से समाज ने सीखा कि हमें भविष्य की किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार रहना चाहिए। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में स्वास्थ्य उपकरणों की उपलब्धता बढ़ाना और जरूरतमंदों को राहत प्रदान करना है। कार्यक्रम के दौरान रोटरी क्लब की सदस्य शैलजा मेहरा एवं रोटरी क्लब के प्रेसिडेंट दीपक छाबरा सेक्रेटरी ने फेलिक्स ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के योगदान की सराहना करते हुए कहा, “स्वास्थ्य सेवा में ऐसे उपकरणों का होना जरूरी है जो जरूरतमंदों को संकट के समय राहत पहुंचा सकें। यह दान केवल एक पहल नहीं, बल्कि जरूरतमंदों को आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों ने समाज में स्वास्थ्य सुविधाओं की सुलभता बढ़ाने और अपने योगदान को जारी रखने का संकल्प लिया। श्री कुशाग्र अवस्थी जी (अध्यक्ष रोटरी क्लब ऑफ़ दिल्ली ओखला सिटी ) ने कहा "हमारा उद्देश्य समाज के वंचित वर्ग को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर दान के साथ, हमने गरीब और वंचित लड़कियों के लिए मैमोग्राफी और सर्वाइकल कैंसर की जांच की परियोजना शुरू की है। इस मानवता के कार्य में, फेलिक्स हॉस्पिटल हमारा सहयोगी होगा।