नोएडा असीसी कॉन्वेंट स्कूल सेक्टर33 नोएडा ने हर्षोउल्लास के साथ मनाया




 नोएडा (अमन इंडिया ) । नोएडा असीसी कॉन्वेंट स्कूल सेक्टर33 नोएडा ने हर्षोउल्लास के साथ मनाया 2024 का वार्षिकोत्सव।बता दें कि वार्षिक उत्सव का शीर्षक महान लेखक शेक्सपीयर द्वारा रचित मनुष्य जीवन में सप्त अवस्थाओं को बहुत ही लुभावने रूप से प्रस्तुत किया गया।जिसके संवादों का लेखन स्कूल के अध्यापक गणों के द्वारा ही किया गया था। जीवन के सात चरणों पर आधारित है जो इस प्रकार हैं।1 शिशु जीवन 2 बाल्यावस्था, 3 युवावस्था अर्थात परिवर्तन कारी दौर 4 सैनिक अर्थात साहस और महत्वाकांक्षा 5 न्यायाधीश अर्थात परिपक्वता ज्ञान और अनुभव की कसौटी 6 बुढ़ापा शारीरिक मानसिक क्षमताओं का कम होना। और अंतिम चरण 7 परिनिर्वाण अवस्था पुनः शिशु का सा जीवन। इन सात चरणों के माध्यम से जीवन की विविधताओं, संघर्षों, प्रेम, महत्वाकांक्षाओं और नश्वरता का खूबसूरत चित्रण किया गया। सभी दर्शक भावुक होकर अपने जीवन की इन सप्त अवस्थाओं में कहीं खो से गए थे। इसी प्रकार स्कूल बैंड की मधुरम ध्वनि के साथ मुख्य अतिथि श्री विवेकानन्द मिश्रा जी (सिटी मजिस्ट्रेट नोएडा)का स्वागत पूरे जोश और उत्साह के साथ स्कूल प्रबंधक सिस्टर बेटी, प्रधानाचार्या सिस्टर षीबा, उपप्रधानाचार्या सिस्टर डालिया, अध्यापक गण एवं विद्यार्थियों के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। और इस मनोरम कार्यक्रम की अध्यक्षता "मदर एन जोसेफ ने की।


असीसी कॉन्वेंट स्कूल के वार्षिकोत्सव पर क्या कुछ बोले कार्यक्रम के विशेष अतिथि इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि श्री विवेकानन्द मिश्रा जी ने अपने ओज पूर्ण भाषण से प्रांगण में बैठे सभी का मन मोह लिया। मेधावी विद्यार्थियों को 22 कैरेट के स्वर्ण पदक से भी सम्मानित किया और इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के सभी सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। विद्यालय की वार्षिक गतिविधियों की जानकारी भी दी गई।।