विश्व जैन संगठन (नोएडा शाखा) के प्रथम स्थापना दिवस पर स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया


नोएडा (अमन इंडिया ) । विश्व जैन संगठन (नोएडा शाखा) के प्रथम स्थापना दिवस पर स्नेह मिलन समारोह का आयोजन श्री पार्स्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर, सेक्टर 50,नोएडा में किया गया ।कार्यक्रम की शुरुआत भगवान पारस नाथ के चित्र आवरण और मंगलाचरण से हुई। बच्चों ने जैन भजन सुनाए और रंगारंग नृत्य प्रस्तुत किया, जिसने सबका मन मोह लिया।इस अवसर पर विश्व जैन संगठन नोएडा के अध्यक्ष  के के जैन ने कहा कि ।

*विश्व जैन संगठन* का उद्देश समाज के तीर्थो और धरोहरों की रक्षा के साथ साथ सकल जैन समाज नोएडा को संगठित करना, आपसी सहयोग की परंपरा को बढ़ाना एवं अन्य  समाजिक कार्यों में  भागीदारी करना है।

महासचिव श्री दिनेश जैन ने कहा कि पिछले 1 साल में हमने निम्न कार्यक्रम किए-

१) विश्व जैन संगठन द्वारा रामलीला मैदान दिल्ली में जैन तीर्थ गिरनारजी के आंदोलन में भाग लिया इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जैन समाज नोएडा के लोग   उपस्थित हुए , इसके लिए पांच बसों की व्यवस्था की गई। 

२)  मेडिकल कैंप लगाया गया जिसमें सैकड़ो लोंगो ने लाभ लिया ।

३) मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन किया जिसमें  समाज के 10th और 12th के बच्चों को सम्मानित किया गया

४) विश्व जैन संगठन की मांग पर पहली बार 2023 में गौतम बुद्धनगर  में जैन धर्म के सबसे बड़े महापर्व अनंत चौदस के दिन बूचड़खाने व मांस आदि की दुकान बंद रखने के लिए प्रशासन को ज्ञापन देकर बंद कराया गया, और इस साल तो  गौतम गौतम बुद्ध नगर के साथ-साथ पूरे उत्तर प्रदेश में माननीय मुख्यमंत्री जी को  बूचड़खाने व मांस आदि की दुकान बंद करवाने के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी से निवेदन किया गया और उसके  परिणाम  स्वरूप महापर्व अनंत चौदस वाले दिन पूरे उत्तर प्रदेश में मांस आदि की दुकाने बंद रही , जैन समाज प्रशासन एवं माननीय मुख्यमंत्री जी का इस कार्य के लिए बहुत बहुत अभिनंदन करता है ।

यह अवसर पर विश्व संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय जैन, श्री पार्स्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर सेक्टर-50, नोएडा के परम संरक्षक श्री दिनेश जैन (यू -फ्लेक्स) अध्यक्षश्री  योगेश किशोर जैन ,श्री दिगंबर जैन बड़ा मंदिर सेक्टर- 27 के अध्यक्ष श्री पवन जैन, कल्पना भूषण,राहुल जैन , पंकज जैन , प्रदीप जैन,दीपक जैन, राजेश जैन, हरीश जैन, गौरव जैन, श्रीमती मीनू जैन तथा बड़ी संख्या में समाज के महिलाएं व पुरुष उपस्थित हुए।