नोएडा (अमन इंडिया ) । बुधवार को सेक्टर-34 में दीपावली पर आरडब्लूए ने विभिन्न कर्मचारियों को उपहार बाँटे आरडब्ल्यूए अध्यक्ष धर्मेन्द्र शर्मा ने बताया कि
दीप पर्व परिवार के साथ मिलकर ख़ुशी बाँटने का त्योहार है पाँच दिनों तक मनाए जाने वाले त्योहार में सबकी समृद्धि की कामना की जाती है इसी क्रम में बी-3 अरावली आरडब्लूए सेक्टर-34 द्वारा दीपावली पर्व के सुअवसर पर सोसायटी की सेवा एवं सुरक्षा में हर समय तैनात रहने वाले सोसायटी परिवार के सदस्यों सुपरवाईजर सफाईकर्मी सुरक्षा कर्मियों इलेक्ट्रिशियन प्लंबर माली एवं विभिन्न प्रशासनिक विभागों के कर्मचारियों को और उनके परिवार को दीपावली की शुभकामनाएं प्रेषित करने के साथ दीपावली उपहार प्रदान किए
इस मौके पर आर डब्ल्यू से अध्यक्ष धर्मेन्द्र शर्मा, महासचिव प्रदीप सिंह, कोषाध्यक्ष आर पी प्रजापति, सहकोषाध्यक्ष आर पी वर्मा, अजय रस्तोगी, आर पी सिंह सुभाष,यशपाल अन्य काफी निवासीगण उपस्थित रहे ।