सेक्टर 15 एनआरडब्ल्यूए के सीनियर सिटीजन वैलफेयर एसोसिएशन के एक ग्रुप ऋषिकेश व हरिद्वार का भ्रमण किया
• Akram Choudhary
नोएडा (अमन इंडिया ) । सेक्टर 15 एनआरडब्ल्यूए के सीनियर सिटीजन वैलफेयर एसोसिएशन का एक ग्रुप जिसमें 40 साथियों ने अपनी सहमति जताई थी उसी के अनुसार 22,23,24 अक्टूबर ऋषिकेश व हरिद्वार का भ्रमण किया गया।भ्रमण बहुत ही अच्छा व आनंदमयी रहा । साथियों ने भरपूर आनंद उठाया।जिसके लिये सभी साथियों का आभार व सहयोग के लिये वीरेन्द्र मलिक अध्यक्ष व महासचिव रतन लाल आभार व्यक्त किया । इस भ्रमण में सीनियर सिटीजन वैलफेयर एसोसिएशन सदस्य आर डी शर्मा , पी डी पोखिरियाल, एस एन मिश्रा ,शरदा मिश्रा , सुनील कोहली, पायल कोहली , के एल नारंग, राज नारंग ,सुमन रुहेला,हरीश कुमार ,ललित बिस्ट, आर एन कालरा ,धर्मपाल , पी एस तीरथ ,शीला तीरथ, देशराज वरोदिया, कैलाश रानी वरोदिया ,अरविंद कुमार ,शोभा कुमार ,कैलाश चंद्र गुप्ता, आशा गुप्ता ,कमल कुमार गुप्ता, सुरेश चन्द गुप्ता ,कुलदीप सिंह ,बी एन के वालिया ,शशी वाला वालिया, अशोक वीरमानी ,सुदेश वीरमानी ,विरेंद्र मलिक, नीलम मलिक ,दलबीर कौर ,एन के सिन्हा ,दिनेश शर्मा ,रतन लाल, वी डी शर्मा ,किरण शर्मा ,शांति शर्मा ,सुदर्शना शर्मा ,सुमनबाला, के के छाबड़ा ,रेनू छाबड़ा , आदि मौजूद थे ।

