सेक्टर 15 में क्रीड़ा स्थल की दीवार को ऊँचा करने का कार्य प्रगति पर: सुमेर रावत
• Akram Choudhary
नोएडा (अमन इंडिया ) । एनआरडब्लूए के अध्यक्ष सुमेर सिंह रावत और उपाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि सेक्टर 15 में क्रीड़ा स्थल की दीवार जो सेक्टर की तरफ है उसकी ऊंचाई बहुत कम होने के कारण उस पर असामाजिक तत्व बैठे रहते थे और कूद कर सेक्टर की तरफ आ जाते थे अब क्रीड़ा स्थल की दीवार को काफी ऊंचा करने का कार्य शुरू हो गया है जिससे कि क्रीड़ा स्थल की तरफ से कोई भी असामाजिक तत्व कूद कर सेक्टर की तरफ नहीं आ पाएगा ।नोएडा प्राधिकरण वर्क सर्कल ने टेंडर पास कर कार्य को अंजाम दिया जा रहा है ।
