विश्व जैन संगठन" नोएडा इकाई के प्रतिनिधिमंडल ने मनीष वर्मा जिलाधिकारी मुलाकात की


नोएडा (अमन इंडिया ) । "विश्व जैन संगठन" नोएडा इकाई के प्रतिनिधिमंडल ने मनीष वर्मा जिलाधिकारी गौतम बुधनगर से मुलाकात करके ज्ञापन दिया जिसमे उनसे  जैन त्योहार "अनंत चतुर्दशी" के अवसर पर दिनांक 17.09.2024 को गौतमबुद्धनगर में 'बूचड़खाने, मांस  की दुकानें' बंद रखने की प्रार्थना की गई।

अध्यक्ष के के जैन ने बताया कि जैन धर्म एक बहुत पुराना धर्म है, जो मुख्य रूप से अहिंसा या जियो और जीने दो  जो कि सर्वोच्च क्रम के 'अहिंसा' के सिद्धांतों पर आधारित है । " दस लक्षण पर्व"

दिनांक 8 सितम्बर से 17 सितम्बर तक चलेगा, जिसके दौरान   विभिन्न धार्मिक गतिविधियों का पालन करते हैं जैसे तपस्या, उपवास, प्रार्थना, व्याख्यान आदि करते हैं। आखिरी दिन "अनंत चतुर्दशी" होती है जो इस वर्ष  17सितंबर 2024 को है यह जैन लोगों के लिए  बहुत पवित्र दिन होता है।जैन धर्म में इस पर्व का विशेष महत्व है जो कि पूरे जैन समाज द्वारा इस पर्व को हर्षोल्लास से मनाते हैं। 

जिलाधिकारी ने   "अनंत चतुर्दशी" के अवसर पर जिले के सभी बूचड़खानों, मांस की दुकानों को बंद करने का आश्वाशन दिया और संबंधित अधिकारी को आवाश्यक कार्रवाई करने के आदेश दिए। इस अवसर पर अध्यक्ष  के के जैन, महासचिव दिनेश जैन,पंकज जैन , दीपक जैन, प्रदीप जैन,हरीश जैन मौजूद थे।