नोएडा (अमन इंडिया ) । नोएडा शहर की सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने को फेडरेशन ऑफ नोयडा रेसिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन(फोनरवा) ने श्री पुलिस उपायुक्त राम बदन सिंह व डिसीपी ट्रैफिक यमुना प्रसाद सिंह के साथ बैठक का आयोजन फोनरवा कार्यालय सेक्टर 52 में किया गया। इस बैठक में सहायक पुलिस उपायुक्त मिस शव्या गोयल, श्री प्रवीण कुमार सिंह,मिस ट्विंकल जैन सहायक पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक हेमंत उपाध्याय
तथा अन्य अधिकारी और 60 से अधिक आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों ने भाग लिया। ज्यादातर आरडब्लूए के पदाधिकारियों की शिकायत रही कि उनके सेक्टर में पेट्रोलिंग बहुत कम होती है इसके अलावा आरडब्लूए के साथ बहुत लंबे समय से संबंधित चौकी प्रभारी और थानेदार के साथ मीटिंग नहीं हो रही है। सेक्टरों में वेंडिंग जोन के अलावा हॉकर,ठेले आदि लग जाते हैं जिससे कि अंदर सेक्टरों की सड़कों में जाम लग जाता है। इसके अलावा साप्ताहिक बाजारों से होने वाली समस्याएं सेक्टरों में पी जी और गेस्ट हाउस की समस्या, सेक्टर में चौकी बनाने का निवेदन और नोएडा की मुख्य सड़कों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का निवेदन तथा अन्य समस्याओं से अवगत कराया।
पदाधिकारियों ने ट्रैफिक से संबंधित सुझाव मे स्कूल की बसों के रूकने का स्थान चिन्हित करना। क्युकी सेक्टर के अन्दर का ट्रैफ़िक इस सड़क पर मिलता है तब दुर्घटना की सम्भावना बढ़ जाती है। स्पीड ब्रेकर लगाए जाए और सोलर ट्रैफ़िक सिग्नल प्रत्येक कट पर लगाने का निवेदन किया।
सभी सेक्टरों के द्वार पर ज़ेब्रा क्रासिंग बनाने की ज़रूरत है। ऑटो /रिक्शा चालकों के खड़े होने का स्थान सुनिश्चित किया जाए।
कैप्टन शशि चौक पर ट्रैफ़िक पुलिस की नियुक्ति की जानी आवश्यक है। आटो रिक्शा के चालकों को ट्रैफ़िक नियमों की जानकारी दी जाये, बीच रोड पर रोक कर सवारी लेने पर आटो रिक्शा चालान किया जाये।
ट्रैफिक सिग्नल सोलर पैनल के साथ जोड़ दिए जाये।
सेक्टर में आंतरिक सड़कों पर पुरानी खड़ी गाड़ियों को हटाये जाने के लिए निवासियों को नोटिस जारी करना।
सेक्टर की अन्दरूनी सड़कों पर पार्किंग की समस्याओं को दूर करने के लिए आर डब्लू ए के साथ मीटिंग करना / चालान काटने की सुविधा देना।
स्कूलों की छुट्टी के समय ट्रैफ़िक के वक़्त ट्रैफ़िक पुलिस का सहयोग। सेक्टर के अन्दर स्पीड लिमिट के बोर्ड एवम् ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण ।महीने में एक बार यातायात पुलिस आर डब्लू ए के साथ मिलकर सेक्टर के अन्दर जनता को जागरूक करने का अभियान चलाये ।
फोनरवा अध्यक्ष श्री योगेंद्र शर्मा
ने कहा कि आरडब्लूए पुलिस विभाग को महत्वपूर्ण सहयोग करती है परंतु थानाध्यक्ष और चौकी इंचार्ज से मीटिंग न होने के कारण आपस में समन्वय नही हो पा रहा है । अतः थानाध्यक्ष और चौकी इंचार्ज अपने संबंधित सेक्टरों की आरडब्लूए के साथ लगातार संपर्क में रहें और कम से कम महीने में एक बार आरडब्लूए के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग की जाए।उन्होंने कहा हर महीने मीटिंग को कानूनन आवश्यक बनाने का भी निवेदन किया ।
महासचिव के के जैन
कहा कि इन दिनों सेक्टरों में पेट्रोलिंग बहुत कम हो रही है अतः पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए । इसके साथ साथ सेक्टरों में अनधिकृत ठेले वाले व हॉकर आदि के कारण जाम लग जाता है और अनजान लोग सेक्टर में घूमते है जिससे सेक्टर मे चोरी आदि की घटना का खतरा बढ़ जाता है।
नोएडा में कानून व्यवस्था एवम ट्रैफिक
व्यवस्था में सुधार के
लिए वचनबद्ध है । उन्होंने कहा कि आरडब्ल्यूए पुलिस विभाग को महत्वपूर्ण सहयोग रहता है। इस मीटिंग को करने के लिए फोनरवा का धन्यवाद किया
उन्होंने सबकी बात बहुत गम्भीरता से सुनी और सभी पॉइंट्स को नोट किया और आश्वासन दिया कि वे शीघ्र ही इन समस्याओं का जल्दी से जल्दी इनका समाधान किया जाएगा।
उन्होंने यह भी बताया कि वर्चुअल वर्ल्ड में साइबर क्राइम (Cyber Crime) की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं.
साइबर क्राइम के जरिए प्राइवेसी से लेकर पैसे तक उड़ा ले जाते हैं. डेटा हैकिंग, फिशिंग मेल, ओटीपी फ्रॉड और मोबाइल फ्रॉड, आदि तमाम क्राइम हो रहे है ।उन्होंने सदस्यों को इसके बचाव के टिप्स भी दिए और कहा कि साइबर क्राइम से संबंधित कार्यशाला का आयोजन आरडब्लूए के पदाधिकारियों के साथ किया जायगा ।
उन्होंने आश्वासन दिया की आरडब्ल्यूए के साथ पुलिस विभाग समन्वय स्थापित करेगा और इसके लिए हर महीने पुलिस थाने लेवल पर तथा वरिष्ठ अधिकारियों के साथ संबंधित आरडब्ल्यूए के साथ हर महीने मीटिंग की जाएगी । नई चौकी स्थापित करने के संबंध में उन्होंने कहा कि इस पर विचार करेंगे और जहां पर जरूरत होगी वहां पर नई चौकी बनवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि बैंडिंग जॉन और अतिक्रमण की समस्याएं नोएडा में बहुत हो गई है उसको नोएडा प्राधिकरण के साथ ठीक करने का प्रयास किया जाएगा। सेक्टरों में बने अनऑथराइज्ड पी जी और गेस्ट हाउस की जांच करवाई जाएगी।