इंडिया ) । नोएडा ललित फाउंडेशन के तत्वावधान में हिंदी साहित्य और काव्य को नई दिशा देने के उद्देश्य से "कवि प्रीमियर लीग का आयोजन होगा

 




कवि प्रीमियर लीग (KPL) 2024 हिंदी काव्य का अद्वितीय महाकुंभ


नोएडा (अमन इंडिया ) । नोएडा ललित फाउंडेशन के तत्वावधान में हिंदी साहित्य और काव्य को नई दिशा देने के उद्देश्य से "कवि प्रीमियर लीग (KPL) 2024" का आयोजन 27 से 29 सितंबर, 2024 को अंबर हाल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में किया जाएगा। इस भव्य आयोजन में विश्वभर से 400 से अधिक कवियों की भागीदारी होगी।


इस प्रतियोगिता का उद्देश्य हिंदी काव्य और साहित्य को प्रोत्साहित करना और युवा पीढ़ी को इसके प्रति आकर्षित करना है। यह जानकारी नोएडा मीडिया क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान ललित फाउंडेशन के संस्थापक कवि अमित शर्मा ने दी।

KPL ललित फाउंडेशन के वार्षिक अधिवेशन "अभिव्यंजना" के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है। इस महोत्सव के मुख्य प्रायोजक इनॉक्स ग्रुप हैं। अमित शर्मा ने कहा, “यह आयोजन कवियों को मंच प्रदान करने के साथ-साथ हिंदी काव्य के प्रति नई पीढ़ी में रुचि जगाने का माध्यम बनेगा।

इस आयोजन में गणमान्य अतिथि जैसे प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास, सांसद मनोज तिवारी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, क्रिकेटर सुरेश रैना, और सनथ जयसूर्या भी शामिल होंगे।