राष्ट्रवादी संस्था पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति संघ रजिस्टर्ड के एक प्रतिनिधिमंडल ने माननीय जगदंबिका पाल सासंद व चेयरमैन जेपीसी वफ़्क़ संशोधन विधेयक समिति से की मुलाक़ात:
नई दिल्ली (अमन इंडिया ) । राष्ट्रवादी संस्था पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति संघ के राष्ट्रीय मुख्य संरक्षक व पूर्व सदस्य सेंट्रल वफ़्क़ कौंसिल मोहम्मद इरफ़ान अहमद व राष्ट्रीय अध्यक्ष एहसान अब्बासी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने आज वक़्फ संशोधन विधेयक को लेकर संयुक्त संसदीय समिति के चेयरमैन सांसद जगदंबिका पाल जी से उनके निवास पर गहन चर्चा कर पिछड़े अति पिछड़े मुस्लिम समाज के उत्थान के लिए वक़्फ संशोधन से संबंधित अपना पक्ष रखा व चेयरमैन महोदय को वक़्फ की हर समस्या से रूबरू कराया और यह भी कहा कि वक़्फ की जमीन या उसकी आमदनी से भारत के मुस्लिम समाज का प्रत्येक राज्यों में उत्थान करने के लिए जिलेवार समिति बनाई जाए, जिससे मुस्लिम समाज के घर-घर तक पहुंचा जाए। श्री जगदंबिका पाल जी ने सभी विषयों को ध्यानपूर्वक सभी को सुना और हमें आश्वासन भी दिया कि वक़्फ विधेयक से संबंधित उपजी भ्रांतियों का निराकरण और संरक्षण कमेटी में अवश्य किया जाएगा ।
प्रतिनिधि मंडल को आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि मोदी जी के नेतृत्व में मुस्लिम समाज के पिछड़े अति पिछड़े वर्ग का इस बिल के माध्यम से खास ध्यान रखा जाए ।
इस प्रतिनिधिमंडल में संस्था के पदाधिकारी राष्ट्रीय संरक्षक सरफराज अली सदस्य हज कमेटी उत्तर प्रदेश, मोहम्मद सगीर प्रभारी दिल्ली, चौधरी शरीफ पूर्व सदस्य दिल्ली वक़्फ बोर्ड, आजाद नुरानी प्रदेश अध्यक्ष झारखंड, इन्डिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर के इमाम हिफजुररहमान सहाब आदि मौजुद रहे ।