फोनरवा कि कार्यकारणी कि वार्षिक आमसभा 20 अक्टूबर को : योगेन्द शर्मा कि अध्यक्षता


अक्टूबर में होगी फोनरवा  की वार्षिक आमसभा


नोएडा (अमन इंडिया ) ।  फोनरवा कि कार्यकारणी कि बैठक अध्यक्ष योगेन्द शर्मा कि अध्यक्षता में हुई  जिसमें यह निर्णय लिया गया कि फोनरवा कि वार्षिक आमसभा आगामी  20 अक्टूबर को आयोजित कि जाएगी ।बैठक  के दौरान वर्ष 2023-24 का वार्षिक  आय व्यय का ब्योरा सदस्यों के समक्ष रखा गया जिसे सर्वसम्मति से  स्वीकृत किया गया और सदस्यों को किए गए विकास कार्यों को अवगत कराया गया।

 महासचिव के के जैन ने बताया कि गत महीने में कमिश्नर ऑफ पुलिस ,डीसीपी ट्रैफिक, डीसीपी नोएड तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आरडब्ल्यूए के साथ मीटिंग हुई थी नोएडा में कानून व्यवस्था पर विचार हुआ। लिए गए निर्णय के अनुसार कार्यवाही की जारही है। सेक्टरों में पुलिस गस्त बढ़ाई गढ़ी है तथा अन्य समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों की आरडब्ल्यूए के साथ मीटिंग कि जारही है।  इसी तरह प्रबंध निदेशक, पीवीवीएनएल श्रीमती ईशा दुहान के साथ आरडब्ल्यूए कि बैठक हुई जिसमें उन्होंने  आश्वाशन दिया कि नोएडा के निवासियों को गुणवत्तापूर्ण अनवरत विद्युत आपूर्ति मिले, लोगों को ट्रिपिंग का सामना न करना पड़े, विद्युत व्यवस्था के लिए सुदृढ़ीकरण पर तत्परता से कार्य किया जाएगा जिससे आगामी गर्मी में विद्युत आपूर्ति में किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो ।

नोएडा के निवासियों की समस्या के समाधान के लिए मुख्य कार्यपालक अधिकारी व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लगातार बैठक हो रही है जिसमें की पानी और सीवर, पार्कों का विकाशबेंडिंग जॉन आदि की समस्याओं का  तत्परता से समाधान किया जाए।

नोएडा प्राधिकरण फोनरवा के सहयोग से प्रत्येक शनिवार को दो सेक्टर में सफाई अभियान चला रहा है इसके अंतर्गत आरडब्ल्यूए व निवासियों की समस्याओं का समाधान भी किया जाता है और सभी लोगों को अपना सेक्टर को साफ सुथरा रखने के लिए प्रतिज्ञा भी दिलाई जाती है जिससे कि हम आगे आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण में के 7 स्टार की श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त हो सके।