विश्व भारती पब्लिक स्कूल नोएडा विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस


नोएडा (अमन इंडिया ) । विश्व भारती पब्लिक स्कूल नोएडा में दिनांक 14.8.24 को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का आयोजन किया गया। विद्यालय में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।इस अवसर पर नोएडा के गणमान्य अतिथि गण,और अन्य विद्यालयों के छात्र भी उपस्थित रहे। उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री श्री योगेन्द्र उपाध्याय जी, डाo महेश शर्मा जी (मेंबर ऑफ पार्लियामेंट एवम् पूर्व मंत्री),  श्री मनीष कुमार वर्मा जी (डी .एम.),श्री जनार्दन सिंह( सी. डी.ओ.),गजेंद्र सिंह मावी( जिलाध्यक्ष),(डी. आई. ओ. एस. )श्री धर्मवीर जी ,श्री संजय बाली (संसद प्रतिनिधि), विश्व भारती पब्लिक स्कूल समिति के गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

 यहां एक आज़ादी से संबंधित पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया।चित्र पट पर विभाजन के समय की स्मृतियों को उजागर किया गया। विद्यालय को तिरंगे के रंगों में रंगा गया।इसमें संभाषण और कविता पाठ हुआ।माननीय मंत्री जी ने कहा कि भगतसिंह जी का जज्बा निश्चित रूप से आज की पीढ़ी के लिए एक उदाहरण है। 

डा. सुरजीत जी एवम् श्री जे.डी.कौशल सैनी जी ने अपने अनुभवों के द्वारा सबका मार्ग दर्शन किया दो मिनट का मौन रखा गया तथा कैंडल मार्च भी निकाला  गया।