नोएडा (अमन इंडिया ) । समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव का नोएडा पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। यह कार्यक्रम सेक्टर 33 अग्रसेन भवन में महानगर अध्यक्ष डॉ आश्रय गुप्ता के नेतृत्व में वह पूर्व जिला अध्यक्ष व लोकसभा प्रभारी वीर सिंह यादव की अध्यक्षता मेंआयोजित हुआ, जहां संविधान मानस्तंभ की स्थापना एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया था। इस गोष्ठी में धर्मेंद्र यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और उन्होंने संविधान के महत्व पर बल दिया। इस अवसर पर पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता और राष्ट्रीय महिला सभा की अध्यक्ष जूही सिंह भी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रही। धर्मेंद्र यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए 2027 विधानसभा चुनावों के लिए मेहनत करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इस बार पार्टी की नजर नोएडा की तीनों विधानसभा सीटों पर है और उन्हें जीतने के लिए कार्यकर्ताओं को कड़ी मेहनत करनी होगी। कार्यक्रम के दौरान सांसद धर्मेंद्र यादव ने उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनावों पर भी अपनी बात रखी और दावा किया कि समाजवादी पार्टी सभी सीटों पर जीत हासिल करेगी। उन्होंने लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए भाजपा पर भी निशाना साधा और कहा कि पार्टी जनता के समर्थन से आगामी चुनावों में बड़ा उलटफेर करेगी। सांसद ने 'भारत बंद' के समर्थन पर भी खुलकर अपनी राय रखी और कहा कि समाजवादी पार्टी पूरी तरह से इस बंद का समर्थन करती है। उन्होंने समाज के दबे-कुचले लोगों और दलितों के साथ हो रहे अन्याय पर चिंता जताई और कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा उनके साथ खड़ी रहेगी और उनके हक के लिए संघर्ष करेगी। विशिष्ट अतिथि जूही सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार में महिलाएं अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही है। महिलाओं पर अत्याचार लगातार बढ़ता जा रहा है।
वर्तमान सरकार में भ्रष्टाचार का बोल वाला है युवा, किसान ,नौजवान सभी परेशान है ।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने हिस्सा लिया और सांसद धर्मेंद्र यादव के विचारों का समर्थन किया। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश सचिव जय करण चौधरी व महानगर महासचिव विकास यादव के द्वारा किया गया।कार्यक्रम में विपिन अग्रवाल राकेश यादव , सूबे यादव , विनोद यादव , तस्लीम सैफी ,शालिनी खारी, वीरपाल प्रधान, मोहम्मद नौशाद,गौरव कुमार यादव,महकार तंवर,बबलू पर्चा विमला,सुनील कुमार ,फूल सिंह यादव ,अनुराग यादव ,टीटू यादव, विवेक यादव ,केपी यादव, मोनू खारी, पिंटू यादव, अंकुर यादव, अजब सिंह यादव,अजीम अली जैदी, श्याम कुमार, प्रवीन शर्मा ,राणा मुखर्जी ,रोहित यादव , देवेंद्र, गौरव सिंघल, सतवीर यादव,लोकपाल यादव, चिंटू त्यागी, सोनू त्यागी,अमित यादव, लालू यादव, रामवीर यादव, वीरेंद्र सिंह,अच्छे मियां, राम सहेली, नूरुल हसन, लोकेश यादव ,विपिन चौहान, मनोज प्रजापति ,जलीस अल्वी ,मोहम्मद उमर, कैलाश यादव ,तेज प्रकाश ,सोनू त्यागी, गुलजार हशीब शकील, दीपांशु चौहान, नीतीश चौहान, राहुल यादव ,सौरभ चौहान ,अजय यादव ,सतवीर गौतम , बबलू पर्चा,शिवकुमार यादव, अरविंद चौहान,बबिल यादव, रेणुका मेथी, शिव कुमार, विश्वास, सिकंदर पासवान, नीर अवाना मुख्य रूप से मौजूद रहे। नोएडा महानगर के सभी वरिष्ठ नेता के साथ-साथ सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्ष ,पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
नोएडा सेक्टर 63 ए में समाजवादी पार्टी के नोएडा महानगर उपाध्यक्ष मोहम्मद नौशाद के आवास पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के भाई आजमगढ़ से लोकप्रिय सांसद एवं लोकसभा में मुख्य संचेतक धर्मेंद्र यादव का जोरदार स्वागत किया गया कार्यक्रम में आए सभी समाजवादी साथियों का बहुत-बहुत धन्यवाद दिया इस अवसर पर तस्लीम सैफी मौजूद रहे।