नोएडा ( अमन इंडिया ) । नोएडा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने एक पत्र जारी करते हुए अपने चार सदस्यों को वार्निंग दी है। ये पत्र एसोसिएशन के अध्यक्ष रामपत की ओर से जारी किया गया है। दरअसल , सोनू नागर, अनिल सुल्तान, कृष्ण राजपूत और सोनू शर्मा ये चारों एसोसिएशन में सदस्य के पद पर है। इन लोगों के द्वारा अपने को कही उपाध्यक्ष तो ही एसोसिएशन का अध्यक्ष बताकर एसोसिएशन की छवि को धूमिल किया है। इस संबंध में एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें आप लोग आरटीओ का हवाला देते हुए अवैध रूप से क्षेत्रीय गाड़ियों को रुकवा रहे है। इस कृत्य के लिए एसोसिएशन आपके साथ नहीं है। साथ ही पर आप सभी एक्शन लेने की तैयारी की जा रही है।
एसोसिएशन के चार सदस्यों को वार्निंग दी