आजाद अधिकार सेना पार्टी का जंतर मंतर पर प्रदर्शन

 


क्रियाशील मुख्यमंत्री विहीन दिल्ली के विरोध में आज जंतर मंतर पर प्रदर्शन


दिल्ली (अमन इंडिया ) ।  आजाद अधिकार सेना पार्टी ने आज दिल्ली में एक लंबे समय से किसी भी क्रियाशील मुख्यमंत्री के नहीं होने तथा इसके कारण दिल्ली के शासन और प्रशासन पर पड़ रहे स्पष्ट दुष्प्रभाव के संबंध में जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया.


 विरोध प्रदर्शन के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने लगातार जेल में रहने के बाद भी त्यागपत्र नहीं दिया, जिसके करण दिल्ली सरकार के क्रियाकलाप लगभग पूरी तरह ठप्प पड़ गए हैं.  


अरविंद केजरीवाल के काफी प्रयास के बाद भी उन्हें अब तक जमानत नहीं मिली है तथा सुप्रीम कोर्ट तक में स्पष्ट कर दिया है कि वह जेल से मुख्यमंत्री का कार्य भर नहीं देख सकते। इसके बाद भी उनके द्वारा मुख्यमंत्री पद नहीं छोड़ा जाना अत्यंत दुखद है, जो दिल्ली प्रशासन की व्यवस्था को स्पष्टतया प्रभावित कर रही है और दिल्ली की जनता के साथ खिलवाड़ है। आजाद अधिकार सेना ने इस स्थिति की तत्काल समाप्त कर क्रियाशील मुख्यमंत्री की मांग हेतु दिल्ली के उपराज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।

विरोध प्रदर्शन के दौरान डॉ नूतन ठाकुर, मधुरेंद्र सिंह, सन्तोष सिंह, प्रभात कुमार, मुकेश शर्मा, यतेंद्र शर्मा, रियाज अंसारी, राजकुमार खड़ी, शिव कुमार सहित तमाम लोग मौजूद थे.