राम बदन सिंह और शक्ति मोहन अवस्थी ने सभी विद्यार्थियों को सम्मानित किया

 




फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए सेक्टर-34 ने मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित



नोएडा (अमन इंडिया )।  गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सामुदायिक केंद्र सेक्टर-34 में  फेडरेशन ऑफ़ आरडब्ल्यूए सेक्टर-34 द्वारा विधासाइन एकेडमी के सहयोग से गत वर्षों की भाँति सेक्टर-34 के 10 वी एवं 12 वीं कक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 60 विद्यार्थियों को सम्मानित किया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस उपायुक्त नोएडा राम बदन सिंह  और पुलिस उपायुक्त क्राइम शक्ति मोहन अवस्थी द्वारा आरडब्लूए की इस पहल की सराहना करते हुए सभी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके द्वारा सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के फ़ेडरेशन द्वारा सेक्टर निवासी भारत सरकार द्वारा  पद्मश्री  अवार्ड से सम्मानित 

प्रो डॉ राजाराम जैन जी, भूटान सरकार से सर्वोच्च पुरस्कार प्राप्त श्री ए के मिश्रा साइक्लोथन विजेता सौमित्र द्विवेदी एवम सेवानिवृत्त उप मुख्य विधि सलाहकार एस पी गौड़ को भी सम्मानित किया गया 


अध्यक्ष के के जैन एवं महासचिव धर्मेन्द्र शर्मा ने विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि यह हमारे सेक्टर के लिए बहुत बहुत ही गर्व की बात है कि हमारे सेक्टर में इतने मेधावी बच्चे हैं,सभी अभिभावकों एवं बच्चों को बधाई देते हुए बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की।


 इस दौरान फेडरेशन आरडब्ल्यूए  अध्यक्ष के के जैन, महासचिव धर्मेन्द्र शर्मा, उपाध्यक्ष राजेश राय कोषाध्यक्ष देवेंद्र कुमार, विद्यासाइन एकेडमी निदेशक अभिषेक राणा डॉ डी महापात्रा,सुरिंदर महाजन टी एन श्रीवास्तव,बंटी चौधरी,संजय नागी दीपाली पसारी एम सी भारद्वाज कुलदीप मुंशी प्रदीप सिंह विकास गुलाटी अनिल शर्मा के के भाटिया शेखर शर्मा के सी रावत एस के सिंघल जगदीश जोशी जगत सिंह सहित काफी सेक्टर निवासी उपस्थित रहे।