(अमन इंडिया ) । नोएडा में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। दिनांक 8 जुलाई 2024 को कठुआ, जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में भारतीय सेना के पांच वीर जवानों (गढ़वाल राइफल्स, उत्तराखंड) ने देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। इन शहीदों में सूबेदार अनंत सिंह, हवलदार कमल सिंह, राइफलमैन अनुज नेगी, राइफलमैन आदर्श नेगी, और नायक विनोद सिंह जी शामिल थे। शोक सभा में उत्तराखंड समाज के साथ अन्य लोगों ने नम आंखों से वीर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उत्तराखंड मूल के भाजपा जिला उपाध्यक्ष गिरीश कोटनाला ने कहा कि पाकिस्तान के इस छद्म युद्ध के द्वारा जिस तरह छुप कर हमारे सेना के जवानों को मारा है बहुत ही निंदनीय है हम सब इस हमले की निंदा करते हैं सरकार इस हमले के खिलाफ शीघ्र उचित कार्यवाही करेगी । हम सब परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना करते हैं कि शहीदों की आत्मा को शान्ती प्रदान करें और उनके परिवारीजनो को दुख सहने की शक्ति दे। एस .पी.चमोली ने सभा में आए लोगों का आभार व्यक्त किया,कार्यक्रम का आयोजन उत्तराखण्ड समाज नोएडा द्वारा किया गया
इस दौरान उत्तराखंड समाज नोएडा से बीजेपी जिला उपाध्यक्ष श्री गिरीश कोटनाला, जिला मंत्री श्री सुरेन्द्र प्रसाद चमोली, लक्ष्मण धस्माना, कर्नल शांति प्रसाद थपलियाल , मदन शर्मा, गोपाल बगासी, सुरेन्द्र बिष्ट, मंडल अध्यक्ष गोपाल गौड़, ओमपाल ,गोपाल चौहान, हर्ष रावत, एम सी भारद्वाज, प्रमोद शर्मा, सुशील राणा, सुनीता नयाल पुष्पा रावत, लतारावत , माया रावत,गुड्डी बिष्ट, अंबिका धस्माना, मनोज शर्मा अनीता सिंह, चित्रा पंवार,परमेंद्र आदि कई नगरवासियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।