10 दर्जनों सोसाइटियों में धरना प्रदर्शन करे

ग्रेटर नोएडा (अमन इंडिया ) ।  ग्रेटर नोएडा वेस्ट धरनास्थली बना रहा आज 10 दर्जनों सोसाइटियों में धरना प्रदर्शन हुए जिसमें आज देविका गोल्ड होम्स सोसाइटी में निवासियों ने बिल्डर की सद्बुद्धि के लिए सुंदर काण्ड पाठ का आयोजन कर विरोध प्रकट किया यह पाठ 3 घंटे चला सभी सोसाइटी के निवासियों ने इसमें भाग लिया 


सोसाइटी में मूलभूत सुविधाओं रजिस्ट्री मूलभूत सुविधाओं की कमी, गंदगी, सीपेज, एसटीपी, फायर, क्लब, पार्क, सोसाइटी के अंदर चारों तरफ रोड, आदि की समस्या व्याप्त है उन सभी समस्याओं से निजात पाने के लिए सुंदर काण्ड पाठ करके प्रार्थना की 


जैसा कि आपको ज्ञात होगा शनिवार को भी निवासियों ने मेंटेनेंस ऑफिस के बाहर धरना दिया था पुलिस की मध्यस्थता के बाद धरना खत्म हुआ था पुलिस ने बिल्डर और निवासियों के बीच एक मीटिंग करने के लिए मेंटेनेंस के अधिकारियों को बोला था बिल्डर के ढुलमुल रवैया से सभी निवासी परेशान है निवासियों का आरोप है बिल्डर हमेशा झूठ बोलता है कभी कोई काम नही कराता।

 सुंदर काण्ड पाठ में आनंद सिंह, अनुराग राय, गीता खरे, मुकुल मिश्रा, रोहित जायसवाल, कंबोज जी, राजेंद्र जी, इंद्रजीत घोष, दया मिश्रा, चंद्रशेखर गुप्ता, कमल थापा, श्रीस पांडे, शिवानंद पाढ़ी , अभिषेक सिंह, सुरेश रावत, मनीष चतुर्वेदी, शशांक अग्रवाल, दिनेश चौहान, अतुल शर्मा, शीश पाल , दीपक कुमार, गौतम विश्वकर्मा, कैलाश शर्मा, आकाश सक्सेना, आनंद कुमार आदि निवासियों ने भाग लिया ।

Popular posts
संयुक्त किसान मोर्चा ने पुलिस कमिश्नर से मीटिंग कर 10% प्लॉट एवं नए भूमि अधिग्रहण कानून के मुद्दे पर वार्ता की
Image
नोएडा पंजाबी एकता समिति ने बहुत धूमधाम से से छेवरोन सेक्टर 51में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच लोहड़ी जलाई
Image
फोर्टिस एस्कॉर्ट्स ओखला में पिडियाट्रिक कैंसर से पीड़ित 6-वर्षीय उज़्बेकी बच्चे की पहली सफल किडनी ऑटो-ट्रांसप्लांट सर्जरी की
Image
फोर्टिस सी-डॉक हॉस्पीटल फॉर डायबिटी एंड साइंसेज और एम्स ने भारतीय आबादी में मोटापे की नई परिभाषा जारी की
सुंदर भाटी अब आने वाले दिल्ली के चुनाव में कितना असर डालेगा
Image