मेहनत और लगन ही सफलता की कुंजी: प्रत्युष खरे



नोएडा (अमन इंडिया ) । दिल्ली इंस्टीट्यूट ऑफ़ हायर एजुकेशन (जिम्स नोएडा) कॉलेज में 29 जून को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें दिल्ली एनसीआर के 30 से अधिक स्कूलों के 12वीं पास करने वाले 200 मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में ज़ी न्यूज़ के एग्जीक्यूटिव प्रोडूसर और मशहूर न्यूज एंकर प्रत्युष खरे बतौर मुख्य मेहमान शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और गणेश वंदना से हुई । मुख्य मेहमान का स्वागत करते हुए कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ राजीव कुमार ने वर्तमान समय में संचार माध्यमों की बढ़ती लोकप्रियता और जिम्मेवारी के बारे में विद्यार्थियों को जागरूक किया। उन्होंने इस आयोजन में शामिल हुए विद्यार्थियों को अपने कैरियर में सही दिशा चुनने के लिए प्रेरित किया।


प्रसिद्ध न्यूज एंकर प्रत्युष खरे ने विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई के साथ साथ अपने आस पास की दुनिया से संबंधित जानकारियों के प्रति सचेत रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने लगन और मेहनत को किसी भी क्षेत्र में तरक्की हासिल करने  का मुख्य कारक बताया।


 कार्यक्रम में शामिल हुए विभिन्न स्कूलों के प्रिंसिपल्स ने अपने विद्यार्थियों की सफलता पर खुशी ज़ाहिर की और उन पर गर्व होने की बात कही। इस दौरान कॉलेज में पीजीडीएम के विद्यार्थी विशाल ने अपनी सुरमई गायिकी और बीएजेएमसी की छात्रा प्रार्थना ने अपनी नृत्य पेशकारी से सबका मन मोह लिया ।


पीजीडीएम विभागाध्यक्ष डॉ वंदना गुप्ता ने  इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने लिए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया।कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन का कार्य डॉ वंदना गौर ने बाखूबी किया। इस प्रोग्राम में डॉ विजेता तनेजा, प्रो ऋचा चांदी, प्रो श्वेता तिवारी, डॉ मंजीत रत्न, डॉ रोहित महाजन, डॉ शिफाली मिश्रा, प्रो राखी सिंह, सोनिया रायजादा और निलिशा चौधरी भी मौजूद रहे।