भारतीय किसान यूनियन मंच के सुधीर चौहान अपने समस्त पदाधिकारियों और किसान साथियों को साथ लेकर मौके पहुँचे


नोएडा (अमन इंडिया ) ।  भारतीय किसान यूनियन मंच को सूचना प्राप्त हुई की गांव होशियारपुर के किसानों की वर्षों पुरानी आबादी को तोड़ने के लिए नोएडा प्राधिकरण का दस्ता आ रहा है तो भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान अपने समस्त पदाधिकारियों और किसान साथियों को साथ लेकर मौके पर पहोच गये  दोपहर लगभग 1 बजे गांव होशियारपुर सैक्टर-73 में खसरा संख्या 160 की भूमि पर बनी 290 मीटर आबादी को तोड़ने पहुंचा नोएडा प्राधिकरण का दस्ता पहोचा जिसका भारतीय किसान यूनियन मंच और अन्य किसान संगठनों ने विरोध किया भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान ने नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से सवाल जवाब किया और पूछा कि किसान की 290 मीटर आबादी की भूमि को जिला प्रशासन ने भी अधिग्रहण नहीं किया है तो नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी किस को क्यों परेशान कर रहे हैं और क्यों पुलिस प्रशासन को बिना सही तथ्य और जानकारी के गुमराह करते हुए  नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी अपने साथ लेकर चलते हैं इसके बाद नोएडा प्राधिकरण का अतिक्रमण हटाओ दस्ते को  बैरंग वापस लौट आया

इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव गौतम लोहिया मीडिया प्रभारी अशोक चौहान योगेश भाटी आशीष चौहान विक्रम यादव सोनू लोहिया राजवीर चौहान उमंग शर्मा अमित भाटी रिंकू यादव प्रिंस भाटी  बबली शर्मा ऐके बैसोया विमल त्यागी ,दानिश सैफी, सहित हजारों किसान मौके पर मौजूद रहे।