युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष जावेद खान व प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस पश्चिम शहाबुद्दीन प्रदर्शन में शामिल हुए


नोएडा (अमन इंडिया ) । युवा कांग्रेस गौतमबुद्धनगर जिलाध्यक्ष जावेद खान व प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस पश्चिम शहाबुद्दीन के नेतृत्व में नोएडा से दर्जनों साथियों सहित भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित नीट पेपर लीक केंद्र सरकार के खिलाफ जंतर मंतर पर  संसद घेराव में शामिल हुए उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस पश्चिम प्रदेश महासचिव शहाबुद्दीन ने कहा की पेपर लीक के विरुद्ध और छात्र शक्ति के सम्मान में पूरे देश से आज दिल्ली में जमा हुए भारतीय युवा कांग्रेस के हज़ारों कार्यकर्ता, संसद कूच की जिसमें तानाशाह सरकार ने हजारों सैकड़ो  युवाओं पर लाठियां बरसाकर  सरकार ने अपनी नाकामियों को छुपाने का काम किया जिसकी  हम घोर निंदा करते हैं 


जिलाध्यक्ष युवा गौतमबुधनगर जावेद खान ने कहा कि पेपर लीक के अत्याचार से पीड़ित छात्रों की आवाज़ बनकर, आज भारतीय युवा कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ता दिल्ली की सड़कों पर उतरे हुए हैं और इस संघर्ष में हमारी सबसे बड़ी प्रेरणा हैं  (लोकसभा) जननायक राहुल गांधी जी है 


 सेविक सोशल आउटरीच  गौतमबुद्धनगर  जिलाध्यक्ष मोहम्मद गुलफाम ने कहा कि ये सिर्फ नारे नहीं बल्कि छात्रों के साथ हो रहे अन्याय के विरुद्ध IYC का शंखनाद है

भारत की युवा शक्ति बदलेगी, आने वाले भारत की तक़दीर और तस्वीर है प्रदर्शन में शामिल होने के लिए प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस शहाबुद्दीन, युवा कांग्रेस गोतमबुद्धनगर जिलाध्यक्ष जावेद खान , सिविक सोशल जिलाध्यक्ष गौतमबुधनगर मोहम्मद गुलफाम, नोएडा विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष नीरज आवाना,  सेविक सोशल युवा आउटरीच नोएडा अध्यक्ष मोहम्मद चांद, नोएडा विधानसभा महासचिव युवा कांग्रेस राम गुप्ता, सलमान, शेखर अग्रवाल, विनोद शाह, पवन शर्मा ,अंकित पांडे, विक्रांत, इकरार नवी, प्रवीण, प्रमोद, विवेक, वीरेंद्र ,शाहरुख, संजू ,सुमित जाटव, विजेंद्र, अंकित, राम सिंह, श्रवण यादव, आर एल शर्मा,व नसीम अन्य लोग मौजूद रहे।