नोएडा प्राधिकरण के दस्ते को बीच रास्ते से ही बैरंग वापस लौट आया




नोएडा (अमन इंडिया )  मीडिया प्रभारी अशोक चौहान ने बताया कि आज भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान के नेतृत्व में भारतीय किसान यूनियन मंच की कार्यकारिणी और किसानों ने गांव गुलावली सेक्टर 162 में नोएडा प्राधिकरण के द्वारा वर्षों पुरानी सघन आबादी को तोड़ने के लिए पहुंचे नोएडा प्राधिकरण के दस्ते को बीच रास्ते से ही बैरंग वापस लौट आया

भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान को एक दिन पहले ही पता चल गया था कि गांव गुलावली सेक्टर 162 नोएडा के विभिन्न खसरो में बनी सघन आबादी को तोड़ने के लिए आज 21 जून 2024 को पहुंचाने थे लेकिन गांव गुलावली में मौजूद भारतीय किसान यूनियन मंच के सैकड़ो कार्यकर्ता और गांव गुलावली के सैकड़ो मूल किसान मौजूद थे जैसे ही यह सूचना मिली कि नोएडा प्राधिकरण का दस्ता नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के पुल के नीचे इकट्ठा हो रहे हैं किसान वहीं पर पहुंच गए और नोएडा प्राधिकरण के दस्ते को बीच रास्ते से ही दे रंग वापस लौटा दिया और सभी किसान व भारतीय किसान यूनियन मंच के पदाधिकारी नोएडा प्राधिकरण के प्रशासनिक कार्यालय सेक्टर 6 नोएडा की ओर कूच कर गए नोएडा प्राधिकरण पहुंचकर किसानों ने पुलिस प्रशासन से कहा कि नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से किसानों की ओपन मीटिंग कराई जाए जिसको लेकर किसानों और पुलिस के बीच में रस्साकशी भी हुई पुलिस प्रशासन के मनाने के बाद किसान नोएडा प्राधिकरण के अंदर जाकर मीटिंग करने के लिए तैयार हुए और नोएडा प्राधिकरण के भूलेख विभाग के ओएसडी महेंद्र प्रसाद से बोर्ड रूम मीटिंग की भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान ने ओएसडी महेंद्र प्रसाद से किसानों की समस्याओं पर चर्चा की और पूछा कि आज गुलावली गांव में किसने की पुरानी आबादी को तोड़ने के लिए भूलेख विभाग क्यों बार-बार नोटिस और फोर्स भेज रहा है यह किसानों के साथ अन्याय है और नोएडा प्राधिकरण के अन्य को किसान अब नहीं सहेगा नोएडा प्राधिकरण ने किसानों का शोषण करना तत्काल बंद नहीं किया तो मजबूरी वस किसानों को नोएडा प्राधिकरण पर आंदोलन शुरू करना पड़ेगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों और शासन प्रशासन की होगी

नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी महेंद्र प्रसाद ने किसानों को आश्वासन दिया कि भविष्य में इस प्रकार की पुनावर्ती नहीं होगी

इस अवसर पर 

सुरेंद्र प्रधान ,प्रमोद त्यागी, राष्ट्रीय महासचिव गौतम लोहिया , मीडिया प्रभारी अशोक चौहान विक्रम यादव, आशीष चौहान अमित बैसोया, उदय चौहान, सत्येंद्र गुर्जर ,ऐके बसोया, सूरज प्रधान ,चरण सिंह प्रधान, विमल त्यागी गजेंद्र बसोया रिंकू यादव मुनेश प्रधान प्रमोद भाटी पाल प्रधान प्रिंस भाटी सोनू चपराना तरुण भाटी रोहित शर्मा दानिश सैफी राहुल पवार सोनू लोहिया अनिल चौहान रोहतास चौहान लाल सिंह चौहान लोकेश चौहान लीलू चौहान रंजीत चौहान आदि  सैकड़ो किसान मौजूद ।