नोएडा (अमन इंडिया ) । भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान के नेतृत्व में डीसीपी नोएडा जोन विद्यासागर जी से डीसीपी कार्यालय में मिले ओर नोएडा प्राधिकरण के 81 गांव के किसान नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉक्टर लोकेश एम से नोएडा प्राधिकरण के प्रशासनिक कार्यालय में मिले
भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान ने नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉक्टर लोकेश एम से किसानों की समस्याओं पर एक एक कर चर्चा की और नोएडा प्राधिकरण के सीईओ को बताया की कोंडली बांगर में मेरे ओर मेरे संगठन 13 लोगों पर नोएडा प्राधिकरण के प्रोजेक्ट मैनेजर झूठी एफआईआर दर्ज कराई जिसमें हमे खसरा नम्बर 166,167,174 व 175 का काश्तकार बताया गया है जोकि झूठ है हम उपरोक्त खसरो के काश्तकार नहीं है आखिर किसानों पर 25 दिनों के बाद एफआईआर क्यों हुई वर्क सर्किल 10 के प्रोजेक्ट इंजीनियर प्रवीण सलोनिया ने तत्काल एफआईआर क्यों दर्ज नही करायी नोएडा प्राधिकरण प्रवीण सलोनिया की जांच कर कार्यवाही करे ओर नोएडा प्राधिकरण से स्थानंतर करे
आज भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान के नेतृत्व में 81 गांव के किसानों ने नोएडा जॉन के डीसीपी विद्यासागर जी से मिलकर नोएडा प्राधिकरण के प्रोजेक्ट इंजीनियर के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने के लिए ज्ञापन दिया
भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान ने डीसीपी विद्यासागर को बताया कि नोएडा प्राधिकरण के प्रोजेक्ट इंजीनियर प्रवीण सलोनिया ने मेरे ओर मेरे संगठन के 13 लोगों के खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज कराई है एफआईआर मे हमे खसरा नम्बर 166,167,174 व 175 का काश्तकार बताया गया है जबकि हमारे नाम की 1 इंच भूमि गांव कुंडली बांगर में नहीं है नोएडा प्राधिकरण ने ही उपरोक्त खसरों में कोंडली गाँव की आबादी के समीप 20-25 गाँव कोंडली के किसानों को भूमि शिफ्ट करके दी है और किसानों के नाम ₹10 के स्टांप पेपर पर रजिस्ट्री की है नोएडा प्राधिकरण के द्वारा शिफ्टिंग में दी गई भूमि पर किसानों ने अपने मकान बना रखे हैं और कुछ किसान मकान बना रहे हैं नोएडा प्राधिकरण के प्रोजेक्ट इंजीनियर प्रवीण सलोनिया ने हमें बदनाम करने के लिए 25 दिन बाद झूठी एफआईआर दर्ज कराई है इसकी जांच की जाए और नोएडा प्राधिकरण के प्रोजेक्ट इंजीनियर पर तत्काल एफआईआर दर्ज की जाए पुलिस प्रशासन ने प्रवीण सालोनिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की तो किसान न्यायालय का दरवाजा खटखटा आएंगे और प्रवीण सलोनिया पर एफआईआर दर्ज कराएंगे किसान नोएडा प्राधिकरण के किसी भी दबाव में आकर नहीं झुकेंगे लड़ेंगे जीतेंगे और अपना हक लेकर रहेंगे
इस अवसर पर सुरेंद्र प्रधान सूरज प्रधान, चरण सिंह प्रधान ,प्रमोद त्यागी, गौतम लोहिया ,अशोक चौहान विक्रम यादव, आशीष चौहान अमित बैसोया, विमल त्यागी गजेंद्र बसोया रिंकू यादव मुनेश प्रधान प्रमोद भाटी पाल प्रधान प्रिंस भाटी सोनू चपराना तरुण भाटी रोहित शर्मा दानिश सैफी राहुल पवार सोनू लोहिया अनिल चौहान रोहतास चौहान आदि सैकड़ो किसान मौजूद रहे