युवा शक्ति द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरणादायक पहल: "प्लास्टिक को ना कहे



 नोएडा (अमन इंडिया ) । युवा पीढ़ी पर्यावरण संरक्षण के लिए अग्रणी भूमिका निभा रही है। 2.5 लाख से अधिक लोगों तक पहुंचकर उन्हें पर्यावरण के प्रति जागरूक करना और स्टील के बर्तनों का उपयोग कर प्रोत्साहित करना एक सराहनीय पहल है। भारतवर्ष में एकादशी और बड़े मंगल जैसे बड़े त्योहारों पर करोड़ों लोगों को जल वितरण करते समय पर्यावरण के प्रति उदासीनता देखी गयी। अपनी छमता अनुसार कार्यक्रम आयोजित करने वालों ने हजारों टन प्लास्टिक और डिस्पोजल कचरा इकट्ठा करके  प्रकृति के प्रति अपनी  उदाशीनता में योगदान दिया। यह समय  हमें प्रकृति संरक्षण की अलख जगाने का अवसर प्रदान करता है। 


*##युवा शक्ति - वाईएसएस फाउंडेशन की सभी अयोजको से विनम्र अपील है कि:*


* *अपने पुण्य के लिए प्रकृति का बोझ न बढ़ाएं।

* *पर्यावरण हितैषी नीतियां अपनाएं।

* *पुन: उपयोग  करने योग्य वस्तुओं का उपयोग करें और  कम से कम कचरा पैदा करें।

* *आयोजनों को एको फ्रेंडली बनाये। जनमानस के साथ साथ प्रकति का भी ख्याल रखे


आइए, मिलकर हम सब मिलकर  पृथ्वी को स्वच्छ और  हरा-भरा बनाने  रखने का प्रयास करें।ऐसे उत्पादों का उपयोग करें जो  पर्यावरण को कम नुकसान पहुंचाते हों। हम सब मिलकर  पृथ्वी को बचा सकते हैं! इस महौत्सव में एयर कमोडोर नृप कुमार मेहता, एक्टिव ग्रुप एवं नवरतन फाउंडेशन अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, शैल माथुर, अर्थ वारियर्स से पंकज, अतुल,  नोफा महासचिव राजेश सहाय, भाजपा जिला महामंत्री उमेश त्यागी,  भोर लिविंग सुनीता एवं राजेश जेटली, सामाजिक कार्यकर्ता विक्रम सेठी, मनीष गुप्ता, कुबेर बिस्ट रेनू बाला, शैल माथुर, श्रेया शर्मा, स्थानीय ट्रैफिक एवं सिविल पुलिस, महासचिव दुर्गा प्रसाद दुबे, संदीप यादव, गोपाल गुप्ता, पुष्कल गुप्ता, ऋषभ, अर्पित अग्निहोत्री, साक्षी उपाध्यक्ष, पूजा वर्मा, प्रिया, शिवांगी, राजा, किशन तिवारी, सुषमा निषाद, आकाश चौहान, राजू, सोनू, मनीष पाण्डेय, विकास, अनिल चौधरी, विपिन, संदीप, अनमोल सहगल एवं अन्य सभी सदस्यों का सहयोग रहा।