नंदिनी अग्रवाल सुपुत्री संदीप अग्रवाल ने देश का नाम रोशन किया ।


 नोएडा (अमन इंडिया ) । नंदिनी अग्रवाल सुपुत्री संदीप अग्रवाल, निवासी सेक्टर 76, नोएडा ने FAI (Air Sports Federation) Switzerland द्वारा आयोजित International Young Artists Contest में सीनियर कैटेगरी में 3rd स्थान प्राप्त करके देश का नाम ऊंचा किया ।