अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सैक्टर 06 स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र परिसर में योग अभ्यास शिविर का आयोजन किया


नोएडा (अमन इंडिया ) । नौएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी  लोकेश एम के दिशा निर्देश में दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सैक्टर 06 स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र परिसर में योग अभ्यास शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन में नौएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री संजय कुमार खत्री, विशेष कार्याधिकारी श्री महेंद्र प्रसाद, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीमती वंदना त्रिपाठी, श्री सतीश पाल एवं प्राधिकरण के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण द्वारा प्रतिभाग किया गया। योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सभी योग के विभिन्न मुद्राओं का अभ्यास किया व योग, प्राणायाम के लाभ एवं योग करने के दरम्यान आवश्यक सावधानियों से परिचित हुए। 


योगाभ्यास पूर्ण होने के उपरांत अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री संजय कुमार खत्री ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि योग हमारी संस्कृति का हिस्सा है जो हमे हमारे पूर्वजों से विरासत में प्राप्त हुआ है। योग करने से मनुष्य के विचारों में स्थिरता आती है। विचारों में स्थिरता मनुष्य को  लक्ष्य प्राप्त करने में सहयोग करता है। इसलिए संपूर्ण विश्व आज योग को अपना रहा है। इसके साथ ही उनके द्वारा प्राधिकरण के सभी अधिकारियों को अपने योगदान के लिए आभार प्रकट करते हुए कहा कि जिस मेहनत व लगन के साथ नौएडा प्राधिकरण के कर्मी सुबह से देर रात्रि तक कार्य करते हैं, उस मेहनत के कारण नौएडा का नाम उत्तर प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे भारत में हो रहा है।


विशेष कार्याधिकारी श्री महेंद्र प्रसाद द्वारा योग का वैज्ञानिक महत्व बताते हुए सभी को अपने जीवन में योग को अपनाने का संदेश दिया गया। इसके उपरांत अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीमती वंदना त्रिपाठी द्वारा अपना निजी अनुभव साझा करते हुए कहा कि योग के माध्यम से विभिन्न प्रकार के स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं। अपनी बात को जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि केवल भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व ने योग को अपनाया है। योग एक लंबी प्रक्रिया है किंतु इसको अपनाने से शारीरिक एवं मानसिक रूप से लाभ मिलता है।  एसीईओ श्री सतीश पाल द्वारा मंच से सभी लोगों को अपने दैनिक जीवन में योग अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। अंत में सभी को धन्यवाद करते हुए सभा का समापन किया गया।