भारतीय किसान यूनियन मंच के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश कार्यालय उद्घाटन व सम्मान समारोह सुनपुरा ग्रेटर नोएडा मैं सम्पन्न हुआ


गौतम बुध नगर (अमन इंडिया ) । भारतीय किसान यूनियन मंच के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश कार्यालय उद्घाटन व सम्मान समारोह सुनपुरा ग्रेटर नोएडा मैं सम्पन्न हुआ ।जिसमें सभी सम्मानित समाजसेवी व किसान संगठनों का सम्मान किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता  सुरेन्द्र प्रधान  ने की व मंच संचालन राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अशोक चौहान एवं मास्टर मनमींदर भाटी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन मंच के द्वारा किया गया ।कार्यालय का उद्घाटन रिटायरमेंट जज ए के सिंह व राजकुमार भाटी राष्ट्रीय प्रवक्ता समाजवादी के कर कमलों द्वारा किया गया । भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान ने कहा की भारतीय किसान यूनियन मंच के द्वारा 500 सम्मानित किसानो का सम्मान प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया गया । क्षेत्र के साथ साथ देश के किसानों की समस्याओं का समाधान किया होना चाहिए ।अब समय आ गया है कि भारतीय किसान यूनियन मंच सभी किसानों गरीबों मजदूरों शोषित वंचित को  साथ लेकर सभी  की आवाज़ को बुलंद करने का काम करेगा ।अब पीछे हटने वाले नहीं है चाहे कुछ भी हो जाये किसानों की समस्याओं का सरकार व अधिकारियों को समाधान कराना होगा । भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बिल्लू प्रधान जी ने बताया की कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश,राजस्थान,हरियाणा दिल्ली,पंजाब मध्य प्रदेश,उत्तराखंड सहित उत्तर प्रदेश के सभी ज़िलों से भारतीय किसान यूनियन मंच के पदाधिकारियों ने भाग लिया । भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय  महासचिव गौतम लोहिया जी ने कहा की संगठन का लगातार विस्तार राष्ट्रीय स्तर पर चल रहा है। कार्यक्रम मैं अधिकतर किसान नोएडा व ग्रेटर नोएडा ,जेवर व सिकन्दराबाद,एनटीपीसी से प्रभावित किसान भी शामिल हुए । सम्मान समारोह में सांस्कृतिक  कार्यक्रम हरेन्द्र नागर व रोहित सरधना ज्ञानेंद्र सरधाना एंड पार्टी द्वारा प्रस्तुति की गई ।